शिमला: राजधानी में नगर निगम द्वारा शुरू की जा रही येलो लाइन पार्किंग पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और रसूखदारों को पार्किंग अलॉट व शहर की जनता को येलो लाइन पार्किंग के नाम पर लूटने का आरोप लगाया है.
नगर निगम के पूर्व उप महापौर व पर्यटन निगम के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश जनारथा ने कहा कि नगर निगम शहर की एम्बुलेंस रोड पर पार्किंग बना कर लोगों से वसूली करने जा रहा है, जबकि शहर में पहले ही सड़के तंग हैं और पार्किंग बनने से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाएगा.
पूर्व उप महापौर हरीश जनारथा ने कहा कि निगम द्वारा वार्डो में पार्किंग बनाने की बजाय सड़कों पर येलो लाइन लगाकर पार्किंग बनाई जा रही है और गाड़ी खड़ी करने के लिए लोगों से पैसे भी वसूले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा लोगों को सड़क किनारे मुफ्त में पार्किंग की सुविधा दी जानी चाहिए, ताकि उन पर आर्थिक बोझ न पड़े.
पूर्व उप महापौर हरीश जनारथा ने कहा कि निगम लाइन पार्किंग में लोगों के वाहन की सुरक्षा के लिए गांरटी नहीं दे रहा है, तो निगम शुल्क किस बात की वसूल रहा है. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा पार्किंग में कुछ बड़े लोगों को ही गाड़ी लगाने की अनुमति दी जा रही है. ऐसे में अन्य लोग गाड़ियां कहां पार्क करेंगे.
हरीश जनारथा ने कहा कि अगर नगर निगम द्वारा येलो लाइन पार्किंग बनाने का निर्णय जल्द ही वापस नहीं लिया जाता है, तो वो इस मुद्दे को लेकर कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
बता दें कि शिमला नगर निगम ने शहर में येलो लाइन के लिए स्थान चिन्हित किए हैं, जहां 4500 वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है. वहीं, गाड़ी पार्क करने के लिए निगम 600 रुपये प्रतिमाह लोगों से शुल्क के रूप में लेगा.
ये भी पढ़ें: सऊदी से कुलभूषण के शव को लाने की कवायद तेज, सत्ती ने अनुराग ठाकुर को भेजे दस्तावेज