ETV Bharat / city

शिमला में बंदरों के आतंक से निजात दिलाओ मंत्री जी, पूर्व पार्षद ने लगाई गुहार - shimla news today

पहाड़ों की रानी शिमला में बंदरों के आतंक की समस्या (Monkey terror in Shimla) कोई नई नहीं है लेकिन अभी तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकला है. शुक्रवार को छोटा शिमला पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के पास पूर्व पार्षद और कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे और छोटा शिमला समेत शहर भर में बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई.

Monkey problem in Shimla
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : May 13, 2022, 6:14 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. आए दिन बंदरों के काटने के मामले अस्पताल में आ रहे हैं. वहीं, अब लोग मंत्री के पास पहुंचकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार (Monkey terror in Shimla) लगा रहे हैं. शुक्रवार को छोटा शिमला पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के पास पूर्व पार्षद और कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे और छोटा शिमला समेत शहर भर में बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई.

पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान (Former councillor Surender Chauhan) का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों ने आम लोगों का चलना भी मुश्किल कर दिया है. घर पर भी लोग सुरक्षित नहीं है. बंदरों का आतंक इतना ज्यादा हो गया है कि राह चलते लोगों से बंदर सामान छीन रहे हैं. वहीं, स्कूली बच्चों को भी (Monkey terror in Shimla) बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में बंदर कब काटने पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. पूर्व पार्षद ने कहा कि कई बार नगर निगम को इस बारे में अवगत करवा चुके हैं और समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं लेकिन ये समस्या जस की तस बनी हुई है.

इसके अलावा उन्होंने विकासनगर से ब्रॉक होस्ट से छोटा शिमला के लिए बस चलाने का भी अग्राह किया. उन्होंने कहा कि छोटा शिमला के लिए सीधी बस सेवा न होने से टॉलेंड होते हुए छोटा शिमला जाना पड़ता है. जिसमें समय भी ज्यादा लगता है और किराया भी काफी देना पड़ता है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान 6 महीने का कूड़ा का बिल माफ करने की सरकार ने घोषणा की थी लेकिन अभी तक कूड़ा बिल माफ नहीं किया गया. इन सभी समस्याओं के बारे में उन्होंने शहरी विकास मंत्री को अवगत करवाया. वहीं, मंत्री ने पूर्व पार्षद को इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: नगर निगम शिमला में सफाई कर्मियों के 200 से अधिक पद खाली, कैसे होगा स्वच्छता रैंकिंग में सुधार

शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. आए दिन बंदरों के काटने के मामले अस्पताल में आ रहे हैं. वहीं, अब लोग मंत्री के पास पहुंचकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार (Monkey terror in Shimla) लगा रहे हैं. शुक्रवार को छोटा शिमला पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के पास पूर्व पार्षद और कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे और छोटा शिमला समेत शहर भर में बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई.

पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान (Former councillor Surender Chauhan) का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों ने आम लोगों का चलना भी मुश्किल कर दिया है. घर पर भी लोग सुरक्षित नहीं है. बंदरों का आतंक इतना ज्यादा हो गया है कि राह चलते लोगों से बंदर सामान छीन रहे हैं. वहीं, स्कूली बच्चों को भी (Monkey terror in Shimla) बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में बंदर कब काटने पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. पूर्व पार्षद ने कहा कि कई बार नगर निगम को इस बारे में अवगत करवा चुके हैं और समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं लेकिन ये समस्या जस की तस बनी हुई है.

इसके अलावा उन्होंने विकासनगर से ब्रॉक होस्ट से छोटा शिमला के लिए बस चलाने का भी अग्राह किया. उन्होंने कहा कि छोटा शिमला के लिए सीधी बस सेवा न होने से टॉलेंड होते हुए छोटा शिमला जाना पड़ता है. जिसमें समय भी ज्यादा लगता है और किराया भी काफी देना पड़ता है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान 6 महीने का कूड़ा का बिल माफ करने की सरकार ने घोषणा की थी लेकिन अभी तक कूड़ा बिल माफ नहीं किया गया. इन सभी समस्याओं के बारे में उन्होंने शहरी विकास मंत्री को अवगत करवाया. वहीं, मंत्री ने पूर्व पार्षद को इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: नगर निगम शिमला में सफाई कर्मियों के 200 से अधिक पद खाली, कैसे होगा स्वच्छता रैंकिंग में सुधार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.