शिमलाः प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठाानिया ने मंगलवार को शिमला में जापान सहयोग एजेंसी जाईका वित्तपोषित हिमाचल फॉरेस्ट इकोसिस्टम मैनेजमेंट और आजीविका सुधार परियोजना के तीसरे त्रैमासिक न्यूजलेटर का विमोचन किया. इस त्रैमासिक न्यूजलेटर के माध्यम से परियोजना के तहत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी साझा की जाती है.
इस अवसर पर वन मंत्री ने कहा कि यह वन विभाग में जाईका की पहली वित्तपोषित वानिकी परियोजना है. इस परियोजना से स्थानीय लोगों की आजीविका के संसाधन बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. यह परियोजना हिमाचल प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि यह त्रैमासिक संवाद पत्र परियोजना में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाने का एक सही प्रयास है.
वहीं, इस मौके पर मुख्य अरण्यपाल व मुख्य परियोजना निदेशक जाईका नागेश कुमार गुलेरिया ने बताया कि इस त्रैमासिक पत्र में जाईका परियोजना के तहत वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान किए जा रहे कार्यों व आगामी योजनाओं की जानकारी दी जाती है.
इस न्यूजलैटर की प्रतिलिपियां भारत सरकार, जाईका इण्डिया के साथ-साथ वन विभाग के उच्च अधिकारियों, जाईका परियोजना के तहत कार्य कर रही 460 वन विकास समितियों, 61 वन परिक्षेत्रों, 18 वन मंडलों, 7 वन वृतों व सम्बन्धित अन्य विभागों को जानकारी के लिए वितरित की जा रही हैं. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं चेयरमैन गवर्निंग बाॅडी जाईका परियोजना आरडी धीमान, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन डाॅ. सविता और प्रबन्ध निदेशक वन विकास निगम शिमला अजय श्रीवास्तवा भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर से भरी हुंकार, हिमाचल प्रदेश जिंदाबाद के भी लगाए नारे