शिमला: जयराम सरकार के मंत्री राकेश पठानिया कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. जानकारी के अनुसार वन मंत्री राकेश पठानिया कोरोना के कुछ स्टाफ भी आइसोलेट हुए हैं. वन मंत्री राकेश पठानिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है.
बता दें कि इससे पहले कोरोना संक्रमित बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल के संपर्क में आने के बाद विधानसभा विपिन सिंह परमार ने भी होम क्वारंटाइन हैं.