ETV Bharat / city

Paneer खाने वाले हो जाएं सावधान! 6 क्विंटल घटिया किस्म का पनीर हो रहा था हिमाचल के लिए सप्लाई - सोलन में छह क्विंटल पनीर पकड़ा

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर जिला खाद्य सुरक्षा (poor quality paneer in himachal) विभाग ने घटिया किस्म के पनीर की बड़ी खेप बरामद की है. यह पनीर पंचकूला से हिमाचल में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था.

cheese on Kalka Shimla NH
खाद्य सुरक्षा विभाग ने हाईवे पर पकड़ा 6 क्विंटल घटिया किस्म का पनीर
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 8:43 PM IST

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर जिला खाद्य सुरक्षा (poor quality paneer in himachal) विभाग ने घटिया किस्म के पनीर की बड़ी खेप बरामद की है. यह पनीर पंचकूला से हिमाचल में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था. विभाग को सूचना मिलते ही पुलिस की सहायता से गाड़ी को दबोचा गया. जिला खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department Solan) ने पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए कंडाघाट भेजे. जहां से इनकी रिपोर्ट सब-स्टेंडर्ड आई है. विभाग ने मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है.

जानकारी के अनुसार हाईवे पर धर्मपुर पुलिस थाना (Dharampur Police Station) के समीप हरियाणा नंबर के एक वाहन से छह क्विंटल पनीर पकड़ा है. हैरत की बात तो यह है कि पनीर में मिल्क फैट की मात्रा काफी कम है और इसमें कोई अन्य हानिकारक फैट भी मिलाया गया है. इससे सेहत को काफी नुकसान हो सकता था. विभाग ने बिक्री होने वाले पनीर की खेप सूचना मिलने के बाद हाईवे पर पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया. इसके चलते बिक्री से पहले ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर की खेप को बरामद कर लिया. भारी मात्रा में पनीर के खेप बरामद में होने के बाद जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो सैंपल भरे जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा गया.

cheese on Kalka Shimla NH
खाद्य सुरक्षा विभाग ने हाईवे पर पकड़ा 6 क्विंटल घटिया किस्म का पनीर

सैंपल के परीक्षण के दौरान यह सब-स्टेंडर्ड पाया गया है. इसके बाद विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हाईवे पर पुलिस की मदद ली गई और भारी मात्रा में पनीर लेकर आ रही गाड़ी को रोका गया. जांच के दौरान सैंपल सब-स्टेंडर्ड आए हैं. विभाग ने मालिक से 15 दिन में जबाव मांगा है. वहीं, विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. पनीर की कुल खेप छह क्विंटल है. मौके से ही सैंपल लिए गए थे.

cheese on Kalka Shimla NH
खाद्य सुरक्षा विभाग ने हाईवे पर पकड़ा 6 क्विंटल घटिया किस्म का पनीर

नियमों के विरुद्ध किया जा रहा था कार्य: हाईवे पर पकड़े गए पनीर को नियमों के विरुद्ध बेचने का कार्य किया जा रहा था. मालिक के पास न तो बेचने का लाइसेंस है और न ही पनीर बनाने का लाइसेंस है. यही नहीं पनीर पर कोई भी होलोग्राम नहीं लगा गया है. वहीं, पनीर को लाने व ले जाने के लिए रैफ्रिजेटर वैन का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा था. पकड़ी गई गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर पनीर भरा हुआ था.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा के शहीद राकेश कपूर जो पीछे छोड़ गए 5 माह का बेटा, अधूरी रह गई ये इच्छा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर जिला खाद्य सुरक्षा (poor quality paneer in himachal) विभाग ने घटिया किस्म के पनीर की बड़ी खेप बरामद की है. यह पनीर पंचकूला से हिमाचल में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था. विभाग को सूचना मिलते ही पुलिस की सहायता से गाड़ी को दबोचा गया. जिला खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department Solan) ने पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए कंडाघाट भेजे. जहां से इनकी रिपोर्ट सब-स्टेंडर्ड आई है. विभाग ने मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है.

जानकारी के अनुसार हाईवे पर धर्मपुर पुलिस थाना (Dharampur Police Station) के समीप हरियाणा नंबर के एक वाहन से छह क्विंटल पनीर पकड़ा है. हैरत की बात तो यह है कि पनीर में मिल्क फैट की मात्रा काफी कम है और इसमें कोई अन्य हानिकारक फैट भी मिलाया गया है. इससे सेहत को काफी नुकसान हो सकता था. विभाग ने बिक्री होने वाले पनीर की खेप सूचना मिलने के बाद हाईवे पर पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया. इसके चलते बिक्री से पहले ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर की खेप को बरामद कर लिया. भारी मात्रा में पनीर के खेप बरामद में होने के बाद जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो सैंपल भरे जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा गया.

cheese on Kalka Shimla NH
खाद्य सुरक्षा विभाग ने हाईवे पर पकड़ा 6 क्विंटल घटिया किस्म का पनीर

सैंपल के परीक्षण के दौरान यह सब-स्टेंडर्ड पाया गया है. इसके बाद विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हाईवे पर पुलिस की मदद ली गई और भारी मात्रा में पनीर लेकर आ रही गाड़ी को रोका गया. जांच के दौरान सैंपल सब-स्टेंडर्ड आए हैं. विभाग ने मालिक से 15 दिन में जबाव मांगा है. वहीं, विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. पनीर की कुल खेप छह क्विंटल है. मौके से ही सैंपल लिए गए थे.

cheese on Kalka Shimla NH
खाद्य सुरक्षा विभाग ने हाईवे पर पकड़ा 6 क्विंटल घटिया किस्म का पनीर

नियमों के विरुद्ध किया जा रहा था कार्य: हाईवे पर पकड़े गए पनीर को नियमों के विरुद्ध बेचने का कार्य किया जा रहा था. मालिक के पास न तो बेचने का लाइसेंस है और न ही पनीर बनाने का लाइसेंस है. यही नहीं पनीर पर कोई भी होलोग्राम नहीं लगा गया है. वहीं, पनीर को लाने व ले जाने के लिए रैफ्रिजेटर वैन का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा था. पकड़ी गई गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर पनीर भरा हुआ था.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा के शहीद राकेश कपूर जो पीछे छोड़ गए 5 माह का बेटा, अधूरी रह गई ये इच्छा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.