शिमला: प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग को सोमवार देर रात आइजीएमसी में दाखिल करवाया गया है. कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र गर्ग को बीमारी के कारण आईजीएमसी में लाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद भर्ती कर लिया. जानकारी के अनुसार उनका हीमोग्लोबिन कम बताया जा रहा है. आज उनके अन्य टेस्ट भी किये जा रहे हैं. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद आईजीएमसी में उनका इलाज शुरू किया जाएगा.
बता दें कि 22 मार्च को उन्हें खून की उल्टी आने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था. गौरतलब है कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह भी आईजीएमसी में दाखिल हैं उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है. पूर्व सीएम वीरभद्र को शुक्रवार को दाखिल किया गया था.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर जताई चिंता