ETV Bharat / city

किन्नौर के रुंनग नाला में बाढ़ से NH-5 बंद, सड़क के दोनों तरफ फंसे सैकड़ों यात्री - NH5

टापरी उपतहसील के तहत रुंनग नाला में रविवार को बाढ़ आने के कारण एनएच-पांच अवरुद्ध हो गया है. घटना का पता चलते ही लोकनिर्माण विभाग द्वारा मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीनें भेजी गई है.

रुंनग नाला में बाढ़
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Aug 11, 2019, 11:03 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत रुंनग नाला में रविवार को बाढ़ आने के कारण एनएच-पांच अवरुद्ध हो गया है. जिससे एनएच पांच के दोनों तरफ वाहनों की लंबे कतार लग गई.

मिली जानकारी अनुसार रुंनग नाले में बादल फटाने से नाले का जलस्तर इतना बढ़ गया कि एनएच पर बाढ़ के साथ बड़े-बड़े पत्थर व लहासा आ गया है.

एनएच पांच अधिशासी अभियंता प्रकाश नेगी ने बताया कि विभाग की तरफ से एनएच पांच को बहाल करने के लिए मशीनें मौके पर भेजी गई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही नाले का जलस्तर कम होगा वैसे ही मार्ग बहाली की जाएगी.

वीडियो.

बता दें कि आज सुबह नौ बजे के करीब रुंनग नाले के बीच में जोरों से आवाज आई, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मची और लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन ये सब नाले में आई बाढ़ की वजह से हुआ था. फिलहाल बाढ़ और बलबे की वजह से एनएच-पांच के आज खुलने के आसार कम नजर आ रहे हैं.

किन्नौर: जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत रुंनग नाला में रविवार को बाढ़ आने के कारण एनएच-पांच अवरुद्ध हो गया है. जिससे एनएच पांच के दोनों तरफ वाहनों की लंबे कतार लग गई.

मिली जानकारी अनुसार रुंनग नाले में बादल फटाने से नाले का जलस्तर इतना बढ़ गया कि एनएच पर बाढ़ के साथ बड़े-बड़े पत्थर व लहासा आ गया है.

एनएच पांच अधिशासी अभियंता प्रकाश नेगी ने बताया कि विभाग की तरफ से एनएच पांच को बहाल करने के लिए मशीनें मौके पर भेजी गई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही नाले का जलस्तर कम होगा वैसे ही मार्ग बहाली की जाएगी.

वीडियो.

बता दें कि आज सुबह नौ बजे के करीब रुंनग नाले के बीच में जोरों से आवाज आई, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मची और लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन ये सब नाले में आई बाढ़ की वजह से हुआ था. फिलहाल बाढ़ और बलबे की वजह से एनएच-पांच के आज खुलने के आसार कम नजर आ रहे हैं.

Intro:

किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत रुंनग नाला में आज सुबह बाढ़ आने के कारण एनएच पांच अवरुद्ध हुआ है जिसकारण एनएच पांच के दोनों तरफ वाहनों के लंबे कतार लगे हुए है,बता दे कि आज सुबह नो बजे के करीब रुंनग नाले के मध्य में जोरो से आवाज़ आई जिसके बाद आसपास के लोगो मे अफरातफरी मची और सड़क के इधर उधर भागने लगे Body:प्राप्त जानकारी अनुसार रुंनग नाले में बादल फटा है जिसकारण नाले का जलस्तर इतना बढ़ गया कि एनएच पर बाढ़ के साथ बड़े बड़े पत्थर व लहासा आया है Conclusion:एनएच पांच अधिशासी अभियंता प्रकाश नेगी ने बताया कि विभाग की तरफ से एनएच पांच को बहाल करने के लिए मशीनें मौके पर गयी है जैसे ही नाले का जलस्तर कम होगा वैसे ही मार्ग बहाली की जाएगी।


वीडियो---------रुंनग नाले में बाढ़
Last Updated : Aug 11, 2019, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.