किन्नौर: जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत रुंनग नाला में रविवार को बाढ़ आने के कारण एनएच-पांच अवरुद्ध हो गया है. जिससे एनएच पांच के दोनों तरफ वाहनों की लंबे कतार लग गई.
मिली जानकारी अनुसार रुंनग नाले में बादल फटाने से नाले का जलस्तर इतना बढ़ गया कि एनएच पर बाढ़ के साथ बड़े-बड़े पत्थर व लहासा आ गया है.
एनएच पांच अधिशासी अभियंता प्रकाश नेगी ने बताया कि विभाग की तरफ से एनएच पांच को बहाल करने के लिए मशीनें मौके पर भेजी गई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही नाले का जलस्तर कम होगा वैसे ही मार्ग बहाली की जाएगी.
बता दें कि आज सुबह नौ बजे के करीब रुंनग नाले के बीच में जोरों से आवाज आई, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मची और लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन ये सब नाले में आई बाढ़ की वजह से हुआ था. फिलहाल बाढ़ और बलबे की वजह से एनएच-पांच के आज खुलने के आसार कम नजर आ रहे हैं.