ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म, मतगणना जारी - पल-पल का आपडेट

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:46 PM IST

19:01 January 17

मतदान प्रक्रिया खत्म, अब नतीजों का इंतजार

हिमाचल में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. पहले चरण में मतदाताओं में भारी जोश देखने को मिला. पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रदेश भर में कुल 77.80 प्रतिशत मतदान हुआ. अब थोड़ी ही देर में प्रदेशभर में नतीजे आना शुरू हो जाएंगे.

17:16 January 17

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

मतदान करते हुए सांसद राम स्वरूर शर्मा.
मतदान करते हुए सांसद राम स्वरूर शर्मा.

नव गठित ग्राम पंचायत जलपेहड़ में मतदान करते हुए सांसद राम स्वरूप शर्मा. इस दौरान राम स्वरूप शर्मा की  पत्नी चंपा शर्मा व परिवार के सदस्य मौजूद रहे. उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया.

17:12 January 17

पंचायत चुनावों के पहले चरण में 4 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान

परिवाक के सदस्यों के साथ सांसद राम स्वरूप शर्मा.
परिवाक के सदस्यों के साथ सांसद राम स्वरूप शर्मा.

 पंचायत चुनावों के पहले चरण में 4 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान. 78 कोरोना संक्रमित लोगों ने भी किया मतदान. कुछ एक स्थानों पर अभी भी मतदान जारी.

16:46 January 17

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अपनी पत्नी तृप्ता राठौर के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

कुलदीप राठौर ने अपनी पत्नी तृप्ता राठौर के साथ डाला वोट..
कुलदीप राठौर ने अपनी पत्नी तृप्ता राठौर के साथ डाला वोट..

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पंचायती राज संस्थाओं के हो रहे चुनाव पर अपनी पत्नी तृप्ता राठौर के साथ अपने गृह क्षेत्र कुमारसैन तहसील के मेधावानी में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने वहां चुनाव प्रबंधों का भी जायजा लिया और वहां मतदाताओं से बगैर किसी भय, प्रलोभन से अपना मतदान करने का आह्वान किया.

16:40 January 17

मंडी जिला में अब तक 58.90% मतदान, जिला में 138551 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, ऊना जिला में कई स्थानों पर अभी भी मतदान जारी है.

करसोग के विधायक हीरालाल ने किया मतदान.
करसोग के विधायक हीरालाल ने किया मतदान.

करसोग के विधायक हीरालाल ने पंचायत चुनाव में निभाई भागीदारी किया मतदान.

16:17 January 17

ग्राम पंचायत कोठी चेहणी के होरनगाड बार्ड में विधायक सुरेन्द्र शौरी ने डाला वोट.

विधायक सुरेन्द्र शौरी ने डाला वोट.
विधायक सुरेन्द्र शौरी ने डाला वोट.

पंचायत चुनाव को लेकर बुजुर्ग से लेकर युवा तक भारी संख्या में मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री और विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, विधायक सुरेन्द्र शौरी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

16:08 January 17

बरोट में 98 वर्षीय लाहुली देवी व 105 वर्षीय बुल्ली देवी ने किया मतदान.

बरोट में 98 वर्षीय लाहुली देवी व 105 वर्षीय बुल्ली देवी ने किया मतदान.
मतदान के बाद बुजुर्ग महिला.

15:56 January 17

कांगड़ा जिला में 2 बजे तक का मतदान प्रतिशत.

कांगड़ा जिला में वोट प्रतिशत.
कांगड़ा जिला में वोट प्रतिशत.

15:52 January 17

पंचायत चुनाव को लेकर सिरमौर जिला में भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पांवटा साहिब में मतदान प्रतिशत.
पांवटा साहिब में मतदान प्रतिशत.

पांवटा ब्लॉक के 26 पंचायतों में 2 बजे तक वोट प्रतिशत

15:04 January 17

ऊना जिला में 2:30 बजे तक 53 फीसदी मतदान

बुजुर्ग मतदाता.
मतदान केंद्र कुफरी वार्ड में 107 वर्षीय गजरो देवी वोट डालने जाते हुए.

जिला ऊना में रविवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई. जिला की 86 ग्राम पंचायतों में रविवार को 2:30 बजे तक 53% मतदान रिकॉर्ड किया गया. पंचायत चुनावों के लिए जिला में रविवार को 86 ग्राम पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के अनुसार जिला में दोपहर 2.30 बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ है. इस पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि जिला में मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है.

डीसी ने कहा कि मतदान के दौरान कोरोनावायरस भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. इस दौरान फेस मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी नियम अपनाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शाम 4 बजे तक यह प्रक्रिया चलेगी. उसके बाद अधिकृत मतगणना केंद्रों में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्यों के मतों की गिनती होगी.  वहीं, ब्लॉक समिति और जिला परिषद की मतदान पेटियां पुलिस सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचा दी जाएंगी जिनकी गिनती 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक विकासखंड अंब में 52 प्रतिशत विकासखंड बंगाणा में 54% विकासखंड गगरेट में 56 % विकासखंड हरोली में 51.8 प्रतिशत विकासखंड ऊना में 54 प्रतिशत मतदान अभी तक रिकॉर्ड किया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत तमाम प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी.

14:01 January 17

देश के प्रथम मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग, बोले: वोट देना गर्व की बात

देश के प्रथम मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग

जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा स्थित पोलिंग बूथ एक पर देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी ने आज अपने मत का प्रयोग किया है. इस दौरान उनका रेड कार्पेट पर प्रशासन व स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. देश के प्रथम मतदाता ने कहा कि आजतक उन्होंने किसी भी चुनावो में अपने मत का प्रयोग करना नही छोड़ा है और इस पंचायतीराज संस्था के चुनावों में भी उन्होंने आज करीब 12 बजकर 45 मिनट के आसपास अपने मत का प्रयोग किया है.

देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने आज पंचायतीराज संस्था के चुनावों में अपने मत का प्रयोग कर गर्व महसूस हुआ है और आजादी के बाद यह पर्व समय समय पर आता रहता है और इस पर्व को हर व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग कर मनाना चाहिए. नेगी ने कहा कि मतदान प्रकिया में इस बार उन्हें आंखों से साफ नहीं दिख रहा था. ऐसे में उनके पोते ने इस बार के मतदान प्रकिया में श्याम सरन नेगी का प्रतिनिधित्व किया है. नेगी ने मतदान प्रकिया के बाद खुशी जाहिर की है और अपने पोलिंग बूथ तक पैदल चलकर अपने मत का प्रयोग किया है.
 

13:57 January 17

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने किया मतदान

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी अपनी गृह पंचायत तेगुबेहड़ में मतदान किया. विधायक सुंदर ठाकुर अपने परिवार संग मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने पहले आशा वर्कर के माध्यम से थर्मल स्कैनिंग से अपने शरीर का तापमान भी जाना. उसके बाद वह मतदान करने के लिए बूथ की ओर रवाना हुए. इस दौरान अन्य बुजुर्ग व महिलाएं भी काफी संख्या में मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग करने के लिए आए. मतदान करने के बाद विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने आम जनता से भी ग्रामीण संसद के लिए मतदान करने का आग्रह किया ताकि प्रदेश के विकास में यह चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभा सकें.

13:52 January 17

87 वर्षीय हिम्मत राम, मतदान केन्द्र चौरी, जिला मंडी, तहसील सरकाघाट में अपने मत का प्रयोग करते हुए.

वीडियो.

पंचायत चुनाव को लेकर बुजुर्ग से लेकर युवाओं तक में खासा उत्साह है. मतदान को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह है. सुबह से महिलाएं मतदान केंद्र पहुंच रही हैं.

13:51 January 17

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया मतदान, लोगों से वोट करने की अपील

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया मतदान.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गृह पंचायत समीरपुर में रविवार को मतदान किया. वह परिवार सहित करीब 12 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया. मतदान करने के बाद वह मीडिया से रूबरू भी हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों से पंचायत चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.  

केंद्रीय मंत्री ने लोगों से की मतदान करने की अपील

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का हर मतदान महत्वपूर्ण है. एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव बेहद जरूरी है. गरीब से गरीब और अमीर से अमीर व्यक्ति के पास यह अधिकार है कि वह वोट डाल सकता है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जरूर मतदान करें और अच्छे लोगों को चुनकर आगे लाएं. ऐसे लोगों को मतदान करिए जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके और इसके लिए सक्षम हों.

13:35 January 17

कुल्लू में पंचायत चुनाव में भागीदारी निभाने पहुंचे ग्रामीण

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने डाला वोट.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने डाला वोट.

रविवार को अपनी गृह पंचायत समीरपुर में  पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मतदान किया. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि लोकतंत्र की पहली इकाई ग्राम पंचायत है. तमाम विकास कार्य यही शुरू होते हैं और यहीं पर पूरा होते हैं.

जिला कुल्लू में पहले चरण में पंचायती राज चुनाव के दौरान सभी खंडों की 81 पंचायतों में मतदान जारी है. इसके लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ में सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया को पूरा करवा रही हैं. जिला कुल्लू में सुबह के समय हालांकि लोग मतदान केंद्रों की ओर नहीं निकले लेकिन दोपहर बाद मौसम के बेहतर होने के बाद मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. 17 जनवरी को पहले चरण में कुल्लू की 26, बंजार की 13, नग्गर की 18, आनी की 13 और निरमंड की 11 पंचायतों में वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद के सदस्य के लिए मतदान जारी है. कुल्लू में पहले चरण में 486 बूथों में ये 14 अति संवेदनशीन और 100 के करीब संवेदनशील है, जहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. जिला कुल्लू में कुल 235 पंचायतों में होने हैं. पहला चरण आज यानी 17 जनवरी, दूसरा 19 जनवरी और तीसरा चरण 21 जनवरी को होगा. वार्ड सदस्य, उपप्रधान व प्रधान पद के लिए उसी दिन शाम को मतगणना की परिणाम आएंगे. बीडीसी और जिला परिषद की मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में लाया और इनकी गणना 22 जनवरी को होगी.

13:29 January 17

पंचायत चुनाव : दोपहर 12 बजे तक 32.70 प्रतिशत मतदान

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गृह पंचायत समीरपुर में किया मतदान.

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान जारी है दोपहर 12 बजे तक 32.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है. सुबह के 4 घण्टे में सबसे अधिक 41.70 प्रतिशत मतदान सिरमौर ज़िला में दर्ज किया गया. मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके बाद अंतिम 1 घंटा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मतदान करने के लिए रखा गया है. 

दोपहर 12 बजे तक बिलासपुर-31.30, चंबा 34.40, हमीरपुर 27.20, कांगड़ा 27.60, किन्नौर 27.60, कुल्लू 37.60, लाहौल स्पीति 32.50, मंडी 37, शिमला34, सिरमौर 41.70, सोलन32.10, ऊना 33.80. 

प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के लिए 972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं इसके अलावा 2830 मतदान केंद्र संवेदनशील और 7744 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं प्रदेश में तीन चरणों में कुल 21198 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. 

पहले चरण में 17 जनवरी को 1227 पंचायतों में मतदान जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन के अनुसार दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1208 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं. 

ऊना जिला की अंबोटा ग्राम पंचायत में कुल 4353 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जो कि किसी भी ग्राम पंचायत में सबसे अधिक हैं प्रदेश में सबसे कम 163 मतदाता पूह की सुमारा पंचायत में है. 17 जनवरी को पहले चरण में बिलासपुर की 60 पंचायतों, चंबा 114, हमीरपुर 85, कांगड़ा 276, किन्नौर 26, कुल्लू81, स्पिति 02, मंडी 190, शिमला 138, सिरमौर 87, सोलन 82, ऊना की 86 पंचायतों में मतदान होगा. 

12:39 January 17

भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने खनोड़ा पंचायत में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

विक्रम जरयाल वोट डालते हुए.
विक्रम जरयाल वोट डालते हुए.

भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने खनोड़ा पंचायत में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील की.

12:19 January 17

हरियाणा के साथ लगती कालाअंब पंचायत में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, लगी है लंबी लाइनें

मोगीनंद स्कूल बूथ पर 90 साल की लाजो देवी ने भी मतदान किया
मोगीनंद स्कूल बूथ पर 90 साल की लाजो देवी ने भी मतदान किया

प्रथम चरण में सिरमौर जिला के 6 विकास खंडों में 87 पंचायतों में मतदान जारी है. मतदान को लेकर बुजुर्गों, महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कालाअंब पंचायत के मोगीनंद स्कूल बूथ पर 90 साल की लाजो देवी ने भी मतदान किया.

11:50 January 17

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया.

वीडियो.

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता को शुभाकामनाएं भी दीं. साथ ही सीएम ने प्रदेश के मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की.

11:42 January 17

सीएम जयराम ठाकुर ने किया मतदान

  • "छोड़ो सारे काम, पहले करें मतदान"

    प्रदेश में आज से पंचायती राज संस्थाओं के लिए मतदान शुरू हुए हैं।

    हमने अपने गृह क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया।

    मेरा प्रदेश के समस्त मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें। pic.twitter.com/R8SkeiCAQs

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11:29 January 17

पंचायत चुनाव को लेकर लाहौल स्पीति में भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

खुरिक पंचायत में मतदान.
खुरिक पंचायत में मतदान.

लाहौल स्पीति की खुरिक पंचायत में कड़ाके की ठंड के बीच मतदान जारी है. लोग सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

10:44 January 17

पंचायत चुनाव में बुजुर्ग से लेकतर युवाओं में खासा उत्साह देखने के मिल रहा है. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए लोग घर से बाहर निकल रहे हैं.

सरकाघाट.

बडरेसा मतदान केंद्र पर 99 वर्षीय तिरथू देवी गांव बैरी पंचायत चौरी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

10:31 January 17

पंचायती राज चुनावों के पहले चरण में सुबह के 2 घण्टे में 10 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने परिवार के साथ डाला वोट.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने परिवार के साथ डाला वोट.

पंचायत चुनावों के लिए ऊना जिला में 10 बजे के बाद जुटने लगी मतदान केंद्रों के बाहर भीड़. ऊना विकासखंड की नंगल जंडियाला पंचायत. सिरमौर में सबसे अधिक 16.60 प्रतिशत मतदान. वहीं, आनी पंचायत चुनावों में धीमी गति से मतदान चल रहा है. अभी तक 6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

10:05 January 17

पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. अमरोह वार्ड नंबर-1 में बुजुर्ग मतदाना ने मतदान किया.

बुजुर्ग मतदाता ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल.
बुजुर्ग मतदाता ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल.

100 वर्षीय बुजुर्ग लब्धू देवी ने अमरोह वार्ड नंबर-1 में सुबह 9:25 बजे अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

09:33 January 17

सीएम जयराम ठाकुर आज अपने गृह जिला में मतदान करेंगे. मुरहाग स्कूल में सीएम जयराम ठाकुर का मतदान केंद्र है.

मंडी जिला में सीएम जयराम ठाकुर आज मतदान करेंगे. विकासखंड गोहर की ग्राम पंचायत मुरहाग है सीएम की गृह पंचायत. मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए अपने घर पहुंच चुके हैं.10 बजे के बाद परिवार सहित मतदान केंद्र जाएंगे. मुरहाग स्कूल में सीएम जयराम ठाकुर का मतदान केंद्र है. सीएम जयराम अपनी पंचायत के भावी प्रतिनिधियों के चयन के लिए वोट डालेंगे.

09:21 January 17

विकास खंड धर्मपुर की बरोटीवाला पंचायत के वार्ड चार में 75 वर्षीय महिला ने किया मतदान

बुजुर्ग मतदाता
बुजुर्ग मतदाता

09:09 January 17

सुंदरनगर की 22 पंचायतों में वोटिंग प्रक्रिया जारी

सुंदरनगर से वीडियो रिपोर्ट

विकासखंड सुंदरनगर की 22 पंचायतों में पहले चरण के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी है. विकास खंड सुंदरनगर में 34493 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि जिला में पंचायती राज चुनावों को लेकर समुचित प्रबंध किए गए हैं. वोटिंग खत्म होने के बाद पंचायत प्रधान व उपप्रधान के मतों की मतगणना शुरु कर दी जाएगी.  

09:04 January 17

आनी की रमोही और गूंगी पंचायत में वोटिंग

आनी में वोटिंग
आनी में वोटिंग

09:04 January 17

जिला हमीरपुर के भोरंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत महल में वोटिंग शुरू

हमीरपुर

08:24 January 17

विकासखंड बल्ह की 20 पंचायतों में वोटिंग जारी....सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग...मतदात प्रक्रिया खत्म होने के बाद शुरू होगी मतों की गिनती...

08:22 January 17

भोरंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत महल में वोटिंग

वोटिंग के लिए कतार में खड़े लोग
वोटिंग के लिए कतार में खड़े लोग

08:22 January 17

पंचायती राज चुनाव के लिए ऊना में 86 पंचायतों में मतदान जारी, मतदान केंद्रों पर लगी वोटरों की लंबी लाइनें

ऊना में पहले चरण के मतदान के लिए आज 86 पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. प्रचंड सर्दी के बीच मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. महिलाएं सुबह ही घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुच रही हैं. पंचयात चुनाव को लेकर कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है. पंचयात चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

07:21 January 17

पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पंचायत  चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण के मतदान के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. 1227 पंचायतों में मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. इसके बाद अंतिम का एक घंटा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मतदान के लिए रखा गया है.  

पंचायत चुनाव के लिए 972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 2,830 मतदान केंद्र संवेदनशील और 7,744 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं.

पहले चरण में 17 जनवरी को 1,227 पंचायतों में मतदान हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन के अनुसार दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1,208 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1,137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे.

19:01 January 17

मतदान प्रक्रिया खत्म, अब नतीजों का इंतजार

हिमाचल में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. पहले चरण में मतदाताओं में भारी जोश देखने को मिला. पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रदेश भर में कुल 77.80 प्रतिशत मतदान हुआ. अब थोड़ी ही देर में प्रदेशभर में नतीजे आना शुरू हो जाएंगे.

17:16 January 17

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

मतदान करते हुए सांसद राम स्वरूर शर्मा.
मतदान करते हुए सांसद राम स्वरूर शर्मा.

नव गठित ग्राम पंचायत जलपेहड़ में मतदान करते हुए सांसद राम स्वरूप शर्मा. इस दौरान राम स्वरूप शर्मा की  पत्नी चंपा शर्मा व परिवार के सदस्य मौजूद रहे. उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया.

17:12 January 17

पंचायत चुनावों के पहले चरण में 4 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान

परिवाक के सदस्यों के साथ सांसद राम स्वरूप शर्मा.
परिवाक के सदस्यों के साथ सांसद राम स्वरूप शर्मा.

 पंचायत चुनावों के पहले चरण में 4 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान. 78 कोरोना संक्रमित लोगों ने भी किया मतदान. कुछ एक स्थानों पर अभी भी मतदान जारी.

16:46 January 17

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अपनी पत्नी तृप्ता राठौर के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

कुलदीप राठौर ने अपनी पत्नी तृप्ता राठौर के साथ डाला वोट..
कुलदीप राठौर ने अपनी पत्नी तृप्ता राठौर के साथ डाला वोट..

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पंचायती राज संस्थाओं के हो रहे चुनाव पर अपनी पत्नी तृप्ता राठौर के साथ अपने गृह क्षेत्र कुमारसैन तहसील के मेधावानी में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने वहां चुनाव प्रबंधों का भी जायजा लिया और वहां मतदाताओं से बगैर किसी भय, प्रलोभन से अपना मतदान करने का आह्वान किया.

16:40 January 17

मंडी जिला में अब तक 58.90% मतदान, जिला में 138551 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, ऊना जिला में कई स्थानों पर अभी भी मतदान जारी है.

करसोग के विधायक हीरालाल ने किया मतदान.
करसोग के विधायक हीरालाल ने किया मतदान.

करसोग के विधायक हीरालाल ने पंचायत चुनाव में निभाई भागीदारी किया मतदान.

16:17 January 17

ग्राम पंचायत कोठी चेहणी के होरनगाड बार्ड में विधायक सुरेन्द्र शौरी ने डाला वोट.

विधायक सुरेन्द्र शौरी ने डाला वोट.
विधायक सुरेन्द्र शौरी ने डाला वोट.

पंचायत चुनाव को लेकर बुजुर्ग से लेकर युवा तक भारी संख्या में मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री और विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, विधायक सुरेन्द्र शौरी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

16:08 January 17

बरोट में 98 वर्षीय लाहुली देवी व 105 वर्षीय बुल्ली देवी ने किया मतदान.

बरोट में 98 वर्षीय लाहुली देवी व 105 वर्षीय बुल्ली देवी ने किया मतदान.
मतदान के बाद बुजुर्ग महिला.

15:56 January 17

कांगड़ा जिला में 2 बजे तक का मतदान प्रतिशत.

कांगड़ा जिला में वोट प्रतिशत.
कांगड़ा जिला में वोट प्रतिशत.

15:52 January 17

पंचायत चुनाव को लेकर सिरमौर जिला में भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पांवटा साहिब में मतदान प्रतिशत.
पांवटा साहिब में मतदान प्रतिशत.

पांवटा ब्लॉक के 26 पंचायतों में 2 बजे तक वोट प्रतिशत

15:04 January 17

ऊना जिला में 2:30 बजे तक 53 फीसदी मतदान

बुजुर्ग मतदाता.
मतदान केंद्र कुफरी वार्ड में 107 वर्षीय गजरो देवी वोट डालने जाते हुए.

जिला ऊना में रविवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई. जिला की 86 ग्राम पंचायतों में रविवार को 2:30 बजे तक 53% मतदान रिकॉर्ड किया गया. पंचायत चुनावों के लिए जिला में रविवार को 86 ग्राम पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के अनुसार जिला में दोपहर 2.30 बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ है. इस पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि जिला में मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है.

डीसी ने कहा कि मतदान के दौरान कोरोनावायरस भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. इस दौरान फेस मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी नियम अपनाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शाम 4 बजे तक यह प्रक्रिया चलेगी. उसके बाद अधिकृत मतगणना केंद्रों में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्यों के मतों की गिनती होगी.  वहीं, ब्लॉक समिति और जिला परिषद की मतदान पेटियां पुलिस सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचा दी जाएंगी जिनकी गिनती 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक विकासखंड अंब में 52 प्रतिशत विकासखंड बंगाणा में 54% विकासखंड गगरेट में 56 % विकासखंड हरोली में 51.8 प्रतिशत विकासखंड ऊना में 54 प्रतिशत मतदान अभी तक रिकॉर्ड किया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत तमाम प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी.

14:01 January 17

देश के प्रथम मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग, बोले: वोट देना गर्व की बात

देश के प्रथम मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग

जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा स्थित पोलिंग बूथ एक पर देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी ने आज अपने मत का प्रयोग किया है. इस दौरान उनका रेड कार्पेट पर प्रशासन व स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. देश के प्रथम मतदाता ने कहा कि आजतक उन्होंने किसी भी चुनावो में अपने मत का प्रयोग करना नही छोड़ा है और इस पंचायतीराज संस्था के चुनावों में भी उन्होंने आज करीब 12 बजकर 45 मिनट के आसपास अपने मत का प्रयोग किया है.

देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने आज पंचायतीराज संस्था के चुनावों में अपने मत का प्रयोग कर गर्व महसूस हुआ है और आजादी के बाद यह पर्व समय समय पर आता रहता है और इस पर्व को हर व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग कर मनाना चाहिए. नेगी ने कहा कि मतदान प्रकिया में इस बार उन्हें आंखों से साफ नहीं दिख रहा था. ऐसे में उनके पोते ने इस बार के मतदान प्रकिया में श्याम सरन नेगी का प्रतिनिधित्व किया है. नेगी ने मतदान प्रकिया के बाद खुशी जाहिर की है और अपने पोलिंग बूथ तक पैदल चलकर अपने मत का प्रयोग किया है.
 

13:57 January 17

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने किया मतदान

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी अपनी गृह पंचायत तेगुबेहड़ में मतदान किया. विधायक सुंदर ठाकुर अपने परिवार संग मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने पहले आशा वर्कर के माध्यम से थर्मल स्कैनिंग से अपने शरीर का तापमान भी जाना. उसके बाद वह मतदान करने के लिए बूथ की ओर रवाना हुए. इस दौरान अन्य बुजुर्ग व महिलाएं भी काफी संख्या में मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग करने के लिए आए. मतदान करने के बाद विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने आम जनता से भी ग्रामीण संसद के लिए मतदान करने का आग्रह किया ताकि प्रदेश के विकास में यह चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभा सकें.

13:52 January 17

87 वर्षीय हिम्मत राम, मतदान केन्द्र चौरी, जिला मंडी, तहसील सरकाघाट में अपने मत का प्रयोग करते हुए.

वीडियो.

पंचायत चुनाव को लेकर बुजुर्ग से लेकर युवाओं तक में खासा उत्साह है. मतदान को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह है. सुबह से महिलाएं मतदान केंद्र पहुंच रही हैं.

13:51 January 17

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया मतदान, लोगों से वोट करने की अपील

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया मतदान.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गृह पंचायत समीरपुर में रविवार को मतदान किया. वह परिवार सहित करीब 12 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया. मतदान करने के बाद वह मीडिया से रूबरू भी हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों से पंचायत चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.  

केंद्रीय मंत्री ने लोगों से की मतदान करने की अपील

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का हर मतदान महत्वपूर्ण है. एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव बेहद जरूरी है. गरीब से गरीब और अमीर से अमीर व्यक्ति के पास यह अधिकार है कि वह वोट डाल सकता है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जरूर मतदान करें और अच्छे लोगों को चुनकर आगे लाएं. ऐसे लोगों को मतदान करिए जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके और इसके लिए सक्षम हों.

13:35 January 17

कुल्लू में पंचायत चुनाव में भागीदारी निभाने पहुंचे ग्रामीण

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने डाला वोट.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने डाला वोट.

रविवार को अपनी गृह पंचायत समीरपुर में  पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मतदान किया. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि लोकतंत्र की पहली इकाई ग्राम पंचायत है. तमाम विकास कार्य यही शुरू होते हैं और यहीं पर पूरा होते हैं.

जिला कुल्लू में पहले चरण में पंचायती राज चुनाव के दौरान सभी खंडों की 81 पंचायतों में मतदान जारी है. इसके लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ में सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया को पूरा करवा रही हैं. जिला कुल्लू में सुबह के समय हालांकि लोग मतदान केंद्रों की ओर नहीं निकले लेकिन दोपहर बाद मौसम के बेहतर होने के बाद मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. 17 जनवरी को पहले चरण में कुल्लू की 26, बंजार की 13, नग्गर की 18, आनी की 13 और निरमंड की 11 पंचायतों में वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद के सदस्य के लिए मतदान जारी है. कुल्लू में पहले चरण में 486 बूथों में ये 14 अति संवेदनशीन और 100 के करीब संवेदनशील है, जहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. जिला कुल्लू में कुल 235 पंचायतों में होने हैं. पहला चरण आज यानी 17 जनवरी, दूसरा 19 जनवरी और तीसरा चरण 21 जनवरी को होगा. वार्ड सदस्य, उपप्रधान व प्रधान पद के लिए उसी दिन शाम को मतगणना की परिणाम आएंगे. बीडीसी और जिला परिषद की मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में लाया और इनकी गणना 22 जनवरी को होगी.

13:29 January 17

पंचायत चुनाव : दोपहर 12 बजे तक 32.70 प्रतिशत मतदान

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गृह पंचायत समीरपुर में किया मतदान.

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान जारी है दोपहर 12 बजे तक 32.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है. सुबह के 4 घण्टे में सबसे अधिक 41.70 प्रतिशत मतदान सिरमौर ज़िला में दर्ज किया गया. मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके बाद अंतिम 1 घंटा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मतदान करने के लिए रखा गया है. 

दोपहर 12 बजे तक बिलासपुर-31.30, चंबा 34.40, हमीरपुर 27.20, कांगड़ा 27.60, किन्नौर 27.60, कुल्लू 37.60, लाहौल स्पीति 32.50, मंडी 37, शिमला34, सिरमौर 41.70, सोलन32.10, ऊना 33.80. 

प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के लिए 972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं इसके अलावा 2830 मतदान केंद्र संवेदनशील और 7744 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं प्रदेश में तीन चरणों में कुल 21198 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. 

पहले चरण में 17 जनवरी को 1227 पंचायतों में मतदान जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन के अनुसार दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1208 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं. 

ऊना जिला की अंबोटा ग्राम पंचायत में कुल 4353 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जो कि किसी भी ग्राम पंचायत में सबसे अधिक हैं प्रदेश में सबसे कम 163 मतदाता पूह की सुमारा पंचायत में है. 17 जनवरी को पहले चरण में बिलासपुर की 60 पंचायतों, चंबा 114, हमीरपुर 85, कांगड़ा 276, किन्नौर 26, कुल्लू81, स्पिति 02, मंडी 190, शिमला 138, सिरमौर 87, सोलन 82, ऊना की 86 पंचायतों में मतदान होगा. 

12:39 January 17

भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने खनोड़ा पंचायत में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

विक्रम जरयाल वोट डालते हुए.
विक्रम जरयाल वोट डालते हुए.

भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने खनोड़ा पंचायत में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील की.

12:19 January 17

हरियाणा के साथ लगती कालाअंब पंचायत में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, लगी है लंबी लाइनें

मोगीनंद स्कूल बूथ पर 90 साल की लाजो देवी ने भी मतदान किया
मोगीनंद स्कूल बूथ पर 90 साल की लाजो देवी ने भी मतदान किया

प्रथम चरण में सिरमौर जिला के 6 विकास खंडों में 87 पंचायतों में मतदान जारी है. मतदान को लेकर बुजुर्गों, महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कालाअंब पंचायत के मोगीनंद स्कूल बूथ पर 90 साल की लाजो देवी ने भी मतदान किया.

11:50 January 17

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया.

वीडियो.

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता को शुभाकामनाएं भी दीं. साथ ही सीएम ने प्रदेश के मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की.

11:42 January 17

सीएम जयराम ठाकुर ने किया मतदान

  • "छोड़ो सारे काम, पहले करें मतदान"

    प्रदेश में आज से पंचायती राज संस्थाओं के लिए मतदान शुरू हुए हैं।

    हमने अपने गृह क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया।

    मेरा प्रदेश के समस्त मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें। pic.twitter.com/R8SkeiCAQs

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11:29 January 17

पंचायत चुनाव को लेकर लाहौल स्पीति में भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

खुरिक पंचायत में मतदान.
खुरिक पंचायत में मतदान.

लाहौल स्पीति की खुरिक पंचायत में कड़ाके की ठंड के बीच मतदान जारी है. लोग सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

10:44 January 17

पंचायत चुनाव में बुजुर्ग से लेकतर युवाओं में खासा उत्साह देखने के मिल रहा है. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए लोग घर से बाहर निकल रहे हैं.

सरकाघाट.

बडरेसा मतदान केंद्र पर 99 वर्षीय तिरथू देवी गांव बैरी पंचायत चौरी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

10:31 January 17

पंचायती राज चुनावों के पहले चरण में सुबह के 2 घण्टे में 10 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने परिवार के साथ डाला वोट.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने परिवार के साथ डाला वोट.

पंचायत चुनावों के लिए ऊना जिला में 10 बजे के बाद जुटने लगी मतदान केंद्रों के बाहर भीड़. ऊना विकासखंड की नंगल जंडियाला पंचायत. सिरमौर में सबसे अधिक 16.60 प्रतिशत मतदान. वहीं, आनी पंचायत चुनावों में धीमी गति से मतदान चल रहा है. अभी तक 6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

10:05 January 17

पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. अमरोह वार्ड नंबर-1 में बुजुर्ग मतदाना ने मतदान किया.

बुजुर्ग मतदाता ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल.
बुजुर्ग मतदाता ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल.

100 वर्षीय बुजुर्ग लब्धू देवी ने अमरोह वार्ड नंबर-1 में सुबह 9:25 बजे अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

09:33 January 17

सीएम जयराम ठाकुर आज अपने गृह जिला में मतदान करेंगे. मुरहाग स्कूल में सीएम जयराम ठाकुर का मतदान केंद्र है.

मंडी जिला में सीएम जयराम ठाकुर आज मतदान करेंगे. विकासखंड गोहर की ग्राम पंचायत मुरहाग है सीएम की गृह पंचायत. मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए अपने घर पहुंच चुके हैं.10 बजे के बाद परिवार सहित मतदान केंद्र जाएंगे. मुरहाग स्कूल में सीएम जयराम ठाकुर का मतदान केंद्र है. सीएम जयराम अपनी पंचायत के भावी प्रतिनिधियों के चयन के लिए वोट डालेंगे.

09:21 January 17

विकास खंड धर्मपुर की बरोटीवाला पंचायत के वार्ड चार में 75 वर्षीय महिला ने किया मतदान

बुजुर्ग मतदाता
बुजुर्ग मतदाता

09:09 January 17

सुंदरनगर की 22 पंचायतों में वोटिंग प्रक्रिया जारी

सुंदरनगर से वीडियो रिपोर्ट

विकासखंड सुंदरनगर की 22 पंचायतों में पहले चरण के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी है. विकास खंड सुंदरनगर में 34493 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि जिला में पंचायती राज चुनावों को लेकर समुचित प्रबंध किए गए हैं. वोटिंग खत्म होने के बाद पंचायत प्रधान व उपप्रधान के मतों की मतगणना शुरु कर दी जाएगी.  

09:04 January 17

आनी की रमोही और गूंगी पंचायत में वोटिंग

आनी में वोटिंग
आनी में वोटिंग

09:04 January 17

जिला हमीरपुर के भोरंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत महल में वोटिंग शुरू

हमीरपुर

08:24 January 17

विकासखंड बल्ह की 20 पंचायतों में वोटिंग जारी....सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग...मतदात प्रक्रिया खत्म होने के बाद शुरू होगी मतों की गिनती...

08:22 January 17

भोरंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत महल में वोटिंग

वोटिंग के लिए कतार में खड़े लोग
वोटिंग के लिए कतार में खड़े लोग

08:22 January 17

पंचायती राज चुनाव के लिए ऊना में 86 पंचायतों में मतदान जारी, मतदान केंद्रों पर लगी वोटरों की लंबी लाइनें

ऊना में पहले चरण के मतदान के लिए आज 86 पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. प्रचंड सर्दी के बीच मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. महिलाएं सुबह ही घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुच रही हैं. पंचयात चुनाव को लेकर कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है. पंचयात चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

07:21 January 17

पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पंचायत  चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण के मतदान के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. 1227 पंचायतों में मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. इसके बाद अंतिम का एक घंटा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मतदान के लिए रखा गया है.  

पंचायत चुनाव के लिए 972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 2,830 मतदान केंद्र संवेदनशील और 7,744 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं.

पहले चरण में 17 जनवरी को 1,227 पंचायतों में मतदान हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन के अनुसार दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1,208 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1,137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.