शिमला: चिड़गांव तहसील के अंतर्गत पेखा पंचायत के शिष्टवाड़ी गांव में बुधवार सुबह आगजनी की घटना हुई. आग में गांव के सात मकान जलकर राख हो गए हैं जिसमें 14 परिवार बेघर हुए हैं. इस अग्निकांड में तीन सौ साल पुराना शिष्टवाड़ी नाग देवता का मंदिर भी आग की भेंट चढ़ गया है.
वहीं, आग में एक युवक जिंदा जला है और दो अन्य व्यक्ति भी गंभीर रुप से घायल हुए हैं. इस आपदा में करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हुई है. चिड़गांव तहसील में दस दिनों के अंदर होने वाली यह चौथी आगजनी की घटना है. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप व एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना बुधवार सुबह करीब तीन बजे हुई. गांव में जब सभी लोग आराम से सो रहे थे, तभी मनीष दांउटू को शीशे चटकने की आवाज आने लगी. वह तुरंत कमरे से बाहर आया तो देखा कि घर का अधिकांश हिस्सा आग की लपटों से घिरा हुआ है. वह जोर जोर से चिल्लाने लगा. घरों में आग की लपटों को उठता देख सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर भागे. युवक विकास दांउटू भी घर से बाहर आने की कोशिश करने लगा.
स्थानीय ग्रामीणों ने भी उसे बाहर निकालने के प्रयास किए, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण विकास को घर से बाहर नहीं निकाला जा सका. घटना में विकास जिंदा ही घर के अंदर जल गया. सुखचैन दांउटू व सुरेंद्र दांउटू जलते हुए मकान से बाहर निकलने में तो कामयाब हुए लेकिन इस दौरान वह दोनों गंभीर रुप से घायल हुए हैं.दोनों बेहोशी की अवस्था में ग्रामीणों को घर के आंगन में मिले जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के लिए संदासू अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें सिविल अस्पताल रोहड़ू रेफर किया गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद रोहड़ू व जुब्बल से दमकल वाहन घटना स्थल के लिए रवाना हुए. घटना स्थल पर दमकल वाहन करीब साढ़े चार बजे पहुंचा लेकिन तब तक सात मकान आग की भेंट चढ़ चुके थे. हालांकि, दमकल वाहन की मदद से गांव के शेष एक दर्जन मकानों को आग में जलने से बचा लिया गया है. घटना में गांव में शिष्टवाड़ी देवता का तीन सौ वर्ष पुराना प्राचिन मंदिर भी जलकर राख हो गया. मंदिर मे रखी देवता की मूर्तियां व अन्य कीमती सामान भी जलकर राख हो गया है.
डीसी शिमला अमित कश्यप व एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने स्वंय मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत, बर्तन, दो दो कंबल व राशन सामग्री भी बांटी. इस मौके पर उनके साथ डीएसपी रोहडू सुनील नेगी, तहसीलदार चिढगांव नरोतम गौड व थाना प्रभारी चिढगांव अश्वनी ठाकुर भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट