शिमला: राजधानी शिमला में माल रोड स्थित ग्रैंड होटल की पुरानी बिल्डिंग में रविवार देर रात करीब 12:45 पर भीषण आग लग गई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन ग्रैंड होटल की बिल्डिंग को इससे काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में समानांतर सरकार चला रहे हैं नरेंद्र मोदी : ममता
हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है. जानकारी के मुताबिक रात करीब 12:45 पर इस बिल्डिंग में आग लगी जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाना शुरू किया.
बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थी. स्थानीय लोगों द्वारा रिपोर्टिंग रूम शिमला माल रोड, फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन सदर को सूचना दी गई. वहीं, घटना का पता चलते ही ग्रैंड होटल का पूरा स्टाफ पहुंचा और आग बूझाने में जुट गए.
ये भी पढ़ें: आप अनुराग को सांसद बनाइए, बड़ा नेता मैं बनाऊंगा- अमित शाह
जिला उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि घटना में कितने रुपये का नुकसान हुआ है, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. उन्होंने बताया कि ग्रैंड होटल का गेट बहुत ही तंग था, जिसमें दमकल विभाग की गाड़ियों को अंदर जाने में भी परेशानी हुई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.