किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया. समारोह में बैंक प्रबंधन, स्कूली छात्र, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के छात्रों के साथ महिला मंडलों ने हिस्सा लिया.
रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक नितिन कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश सहित देश भर में भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर लोगों को बैंक से संबंधित सूचनाओं के बारे में जागरूक करता रहता है. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक सरकार की मुद्रा योजना, पेंशन योजना, स्टार्टअप इंडिया और केसीसी जैसी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है.
नितिन कुमार कहा कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान लोगों को बैंक से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. साथ ही लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग के फायदे व नुकसान से अवगत कराया, क्योंकि देश भर में ऑनलाइन ठगी से लोगों के बैंक खातों से रुपये गायब हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर पीओ सेल ने पकड़े दो उद्घोषित अपराधी, समन मिलने पर कोर्ट में नहीं हुए थे पेश
बता दें कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह में बैंक प्रबंधन, स्कूली छात्र, औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र के छात्र, महिला मंडल के लोगों को बैंक से संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि केवल बैंक से संबंधित ऑनलाइन बैंकिंग के एप को प्रयोग करे, ताकि ठगी से बचा जा सके.