ETV Bharat / city

गेयटी थियेटर शिमला में दिखाई जाएगी तेंदुए के आतंक पर बनी फिल्म - International Film Festival of Shimla

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के सातवें संस्करण में गेयटी थियेटर शिमला (Gaiety Theater Shimla) में तेंदुए के आतंक पर बनी फिल्म 'शूट दैट लेपर्ड' (Shoot that leopard) प्रदर्शित की जाएगी. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 26 से 28 नवंबर, 2021 को गेयटी थियेटर में किया जा रहा है. इसमें 16 देशों की कुल 58 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.

Gaiety Theater Shimla
गेयटी थियेटर शिमला
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:20 PM IST

शिमला: गेयटी थियेटर शिमला (Gaiety Theater Shimla) में 26 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के सातवें संस्करण में शिमला में तेंदुए के आतंक पर बनी फिल्म 'शूट दैट लेपर्ड' (Shoot that leopard) प्रदर्शित की जाएगी. मुंबई के निर्देशक 'सोहेल' और 'शबनम जाफरी' की 52 मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म शिमला और उत्तराखंड में तेंदुए और मानव के संघर्ष को बयां करती है. यह फिल्म दो ऐसे मुख्य पात्रों की है, जिनमें से एक अपनी बंदूक से तेंदुए को शूट करता है तो दूसरा कैमरे से शूट करता है.

हालांकि इन दिनों शिमला इसी तरह की परिस्थितियों से दोबारा जूझ रहा है, जहां वन्य प्राणियों का मानव के साथ अस्तित्व का संघर्ष चल रहा है. सुमित राज वशिष्ठ के उपन्यास 'टी शॉप ऐट‌ नारकंडा' पर कुल्लू के फिल्मकार हिमाल नचिकेत दास की शॉर्ट फिल्म भी स्क्रीनिंग की जाएगी. हिमाचल प्रदेश भाषा कला एवं संस्कृति विभाग (Himachal Pradesh Language Arts and Culture Department) के तत्वाधान में बनी यह फिल्म चाइल्ड लेबर और ग्रामीण परिवेश में शिक्षा से वंचित बच्चों के मुद्दों को उजागर करने में सफल होती है.

ये भी पढ़ें: अब बर्फबारी भी नहीं रोक पाएगी Cold Desert लाहौल स्पीति में रोशनी का रास्ता, 24 घंटे मिलेगी बिजली

बता दें कि, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Festival of Shimla) के सातवें संस्करण का आयोजन 26 से 28 नवंबर, 2021 को गेयटी थियेटर में किया जा रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल में 16 देशों की कुल 58 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. जबकि भारत की अलग-अलग प्रांतों की क्षेत्रीय फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी. फेस्टिवल में कंगना रनौत स्टारर फिल्म थलाइवी (Kangana Ranaut starrer movie Thalaivi) के निर्देशक विजय सेलिब्रिटी गेस्ट की तौर पर आएंगे और दर्शकों से रूबरू होंगे. इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला का आयोजन हिमालयन वैलोसिटी और भाषा, कला और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: NH-5 पर एक बार फिर भूस्खलन, प्रशासन ने आधे घंटे में बहाल किया सोलन से शिमला जाने वाला मार्ग

शिमला: गेयटी थियेटर शिमला (Gaiety Theater Shimla) में 26 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के सातवें संस्करण में शिमला में तेंदुए के आतंक पर बनी फिल्म 'शूट दैट लेपर्ड' (Shoot that leopard) प्रदर्शित की जाएगी. मुंबई के निर्देशक 'सोहेल' और 'शबनम जाफरी' की 52 मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म शिमला और उत्तराखंड में तेंदुए और मानव के संघर्ष को बयां करती है. यह फिल्म दो ऐसे मुख्य पात्रों की है, जिनमें से एक अपनी बंदूक से तेंदुए को शूट करता है तो दूसरा कैमरे से शूट करता है.

हालांकि इन दिनों शिमला इसी तरह की परिस्थितियों से दोबारा जूझ रहा है, जहां वन्य प्राणियों का मानव के साथ अस्तित्व का संघर्ष चल रहा है. सुमित राज वशिष्ठ के उपन्यास 'टी शॉप ऐट‌ नारकंडा' पर कुल्लू के फिल्मकार हिमाल नचिकेत दास की शॉर्ट फिल्म भी स्क्रीनिंग की जाएगी. हिमाचल प्रदेश भाषा कला एवं संस्कृति विभाग (Himachal Pradesh Language Arts and Culture Department) के तत्वाधान में बनी यह फिल्म चाइल्ड लेबर और ग्रामीण परिवेश में शिक्षा से वंचित बच्चों के मुद्दों को उजागर करने में सफल होती है.

ये भी पढ़ें: अब बर्फबारी भी नहीं रोक पाएगी Cold Desert लाहौल स्पीति में रोशनी का रास्ता, 24 घंटे मिलेगी बिजली

बता दें कि, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Festival of Shimla) के सातवें संस्करण का आयोजन 26 से 28 नवंबर, 2021 को गेयटी थियेटर में किया जा रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल में 16 देशों की कुल 58 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. जबकि भारत की अलग-अलग प्रांतों की क्षेत्रीय फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी. फेस्टिवल में कंगना रनौत स्टारर फिल्म थलाइवी (Kangana Ranaut starrer movie Thalaivi) के निर्देशक विजय सेलिब्रिटी गेस्ट की तौर पर आएंगे और दर्शकों से रूबरू होंगे. इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला का आयोजन हिमालयन वैलोसिटी और भाषा, कला और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: NH-5 पर एक बार फिर भूस्खलन, प्रशासन ने आधे घंटे में बहाल किया सोलन से शिमला जाने वाला मार्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.