शिमला: कोविड केयर अस्पताल रिपन में मरीजों की सुरक्षा के लिए वार्ड के बाहर फेंसिग लगवाई जा रही है. प्रशासन ने मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है.
अस्पताल में वार्ड के बाहर फेंसिंग
बता दें कि सितंबर में एक कोरोना संक्रमित महिला ने वार्ड के बाहर फंदा लगाकर जान दे दी थी. हादसे से सबक लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने फेंसिग लगवाने का फैसला लिया है. अस्पताल में खिड़कियों और खुली जगहों को बंद किया जाएगा. इसमें सभी खिड़कियों और खुली जगह में ग्रील लगाई जाएंगी.
क्या कहते हैं एमएस डॉ. रमेश चौहान
रिपन के एमएस डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि कोरोना वार्डों के साथ लगते दायरे में फेंसिंग लगवाने का काम शुरू किया गया है. मरीज वार्डों से बाहर न जाए या भविष्य में कोई अनहोनी घटना न पेश आए, इसके लिए यह फैसला लिया गया है. वहीं, बंदर भी खिड़कियां से वार्डों में नहीं आ सकेंगे. इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है.
डीडीयू अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज
डीडीयू अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां पर शिमला और किन्नौर के मरीजों को रखा जाता है. इसके अलावा सोलन और सिरमौर के गंभीर मरीजों को भी यहां रेफर किया जा रहा है. आईजीएमसी से भी कई मरीजों को यहां भेजा जाता है. बता दें कि इन दिनों सभी बैड पर मरीज हैं. ऐसे में यहां पर भविष्य में किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है।
ये भी पढ़ें: जल्द प्राइवेट हॉस्पिटल टेकओवर करेगी सरकार: मंत्री महेंद्र सिंह
ये भी पढ़ें: परिवहन निगम में करूणामूलक आधार पर नौकरी का कोटा बढ़ाने का प्रस्तावः बिक्रम सिंह