शिमला: कृषि, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भाजपा सरकार के तीन साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और अब पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत होगी. इस तरह पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक ट्रिपल इंजन की सरकार होगी और पीएम नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत का सपना पूरा होगा.
ईटीवी भारत से वीरेंद्र कंवर की खास बातचीत
हिमाचल सरकार के तीन साल के कार्यकाल को लेकर कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग संभाल रहे वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शहरों में रोजगार की तलाश में गए युवा कोरोना काल में वापस गांव आए हैं. शहरों से नौकरी छोड़ वापस अपने गांव पहुंचे इन युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए कृषि, ग्रामीण विकास व पशु पालन विभाग के माध्यम से रोजगार प्रदान करवाने के लिए समग्र योजना बनाई जा रही है. कोरोना काल में मनरेगा भी हिमाचल की अर्थव्यवस्था का संबल बना है. मनरेगा के तहत गांवों में 750 करोड़ के विकास कार्य किए गए. इस साल मनरेगा के तहत 1200 करोड़ के करीब की रकम खर्च होने की उम्मीद है.
भाजपा सरकार ने 3 सालों में प्रदेश में विकास को गति दी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 3 सालों में प्रदेश में विकास को गति दी है.वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने तीन साल में कई विकास कार्य किए हैं. प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग शामिल किए गए हैं. इसके अलावा सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर व मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना को लागू किया गया है. इन योजनाओं का लाभ समाज के विभिन्न वर्गों को मिला है.
कोरोना संकट के बावजूद विकास हो रहा है
साथ ही ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता को लेकर सर्वेक्षण किया गया. शौचालय विहीन घरों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की रकम प्रदान की गई. प्रदेश को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है. पंचायतों का क्लस्टर बना कर इस योजना को लागू किया जा रहा है. वित्तायोग से मिली रकम के साथ साथ विधायक व सांसद निधि को खर्च करने का मॉडल तैयार किया गया. इस योजना के तहत मनरेगा में ग्रामीण विकास के कार्यों में तेजी लाई जा रही है. कृषि, मत्स्य पालन व ग्रामीण विकास मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए गांवों में छोटे छोटे क्लस्टर बना रहे हैं. इस तरह विभिन्न मोर्चों पर सरकार डटी हुई है और कोरोना संकट के बावजूद विकास हो रहा है.
दो साल प्रदेश के लिए स्वर्णिम होंगे
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आगामी दो साल प्रदेश के लिए स्वर्णिम होंगे. कौशल विकास योजना के तहत गांवों में रोजगार को बढ़ावा देने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि एक साल में प्रदेश की सडक़ों को बेसहारा पशुओं से मुक्त किया जाएगा. अब तक करीब 5 हजार बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाया गया है. बेसहारा पशुओं को संरक्षण देने के लिए गौशालाओं को प्रति पशु 500 रुपये की मदद सरकार दे रही है. गौ अभ्यारण्य निर्माण की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.
दो साल में विकास की रफ्तार को और तेज किया जाएगा
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आने वाले दो साल में विकास की रफ्तार को और तेज किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल कांग्रेस दिशाहीन है और आगामी चुनाव में भी भाजपा की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में किसान सम्मान निधि योजना के पैसे कुछ इनकम टैक्स पेयर के खातों में गए हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने अधिकांश समय सत्ता संभाली है, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नई शुरूआत की है और किसानों को उसका लाभ मिलेगा. उन्होंने नए कृषि बिल को किसानों के हित में बताया.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: सीएम जयराम ठाकुर की ईटीवी भारत से खास बातचीत, विपक्ष पर कसा तंज