शिमला: प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पहली से लेकर नौवीं कक्षा के साथ ही जमा एक कि परीक्षाओं का परिणाम इस बार 31 मार्च को घोषित नहीं हो पाएगा. इस बार कोरोना वायरस के चलते परिणाम घोषित करने में विभाग को देरी होगी. स्कूल खुलने के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित हो पाएगा.
स्कूलों को कोरोना की वजह से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया था और यहां तक कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को भी रोक दिया गया था. अब परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने के लिए विभाग को मूल्यांकन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू करनी होगी. सरकार ने इस बार पांचवीं ओर आठवीं कक्षा में नौवीं डिटेंशन पॉलिसी को हटा दिया है.
ऐसे में छात्रों को परीक्षा पास करने के बाद ही आगे की कक्षा में भेजा जाएगा, लेकिन पहली से चौथी और छठी सातवीं के छात्रों पर यह नियम लागू नहीं होता. ऐसे में विभाग को अगर सरकार से अनुमति मिलती है तो छात्रों को सीधे आगामी कक्षाओं में भेजा जा सकता है.
वहीं, अभी विभाग को पांचवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा भी दोबारा करवानी है जिसके लिए तिथि अलग से तय की जाएगी. अब यह सरकार के फैसले पर ही तय होगा कि पहली से सातवीं के छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रमोट करना है और पांचवीं ओर आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए क्या प्रावधान करना है. वहीं, स्कूलों को बंद रखने की तिथि को आगे बढ़ाने को लेकर भी सरकार के निर्देशों का विभाग को इंतजार है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी SDM को सौंपी राशन की 180 किटें