ETV Bharat / city

कोरोना संकट के बीच फैलाई जा रही नफरत पर पूर्व CM ने जताई चिंता, सरकार को दिए ये सुझाव - virbhadra singh on corona virus

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश के सामने कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी चुनौती आन पड़ी है. यह एक संग्राम से कम नहीं है, इसलिए यदि कोई आपसी मतभेद भी हैं तो उन्हें भूलाकर सभी को एकजुट होकर इसे हराना है. उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

virbhadra singh on corona virus
virbhadra singh on corona virus
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 12:01 AM IST

शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही नफरत और हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए हम सबको एक होना होगा. इस तरह से नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

आपसी मतभेद को भूलाकर एकजुट हों सभी

वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश के सामने आज एक बहुत बड़ी चुनौती आन पड़ी है. यह एक संग्राम से कम नहीं है, इसलिए यदि कोई आपसी मतभेद भी हैं तो उन्हें भूलाकर सभी को एकजुट होकर इसे हराना है.

लोग डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को दें सहयोग

समाज में किसी भी प्रकार का कोई भी मतभेद देश-प्रदेश के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से हमारी सुरक्षा में जुटे सभी लोगों को डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ या सुरक्षा में जुटे सभी पुलिसकर्मियों को हमें पूरा सहयोग देना है, तभी हम इस महामारी पर अपनी जीत हासिल कर सकते हैं.

सरकार लॉकडाउन से फंसे लोगों को सुरक्षित पहुंचाए उनके घर

पूर्व सीएम ने प्रदेश सरकार से कहा लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के लोगों, श्रमिकों, बच्चों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाएं, जो पिछले 21 दिनों के लॉकडाउन में प्रदेश के विभिन्न स्थानों में फंसे पड़े हैं. सरकार को इन लोगों की स्वास्थ्य जांच के बाद इन्हें इनके घरों तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था निशुल्क करनी चाहिए.

किसानों और बागवानों के हित में लें फैसला

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में प्रदेश सरकार को किसानों और बागवानों के लिए अपने काम करने के लिए विशेष अनुमति देनी चाहिए. किसानों और बागवानों की पूरी आर्थिकी इन फसलों पर ही निर्भर है, इसलिए भविष्य की चुनोतियों को देखते हुए कुछ निर्णय प्रदेशहित में भी लेने से सरकार को कोई गुरेज नहीं करना चाहिए.

होटल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों व कारोबारियों को मिलें छूट

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना का विपरीत असर पड़ा है. इसलिए वह फिर से दोहराना चाहते हैं कि होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों, ट्रांसपोर्टरों, कारोबारियों को जिन्होंने बैंकों से लोन इत्यादि ले रखा है, उन्हें इस अवधि का ब्याज माफ करते हुए उन्हें जो कमर्शियल रेट बिजली, पानी और अन्य कोई भी टेक्स देना होता है, उसे प्रदेश सरकार को निरस्त कर देना चाहिए.

इस गम्भीर चुनौती से निपटने के लिए सरकार को जनहित में ऐसे किसी भी फैसले से कोई गुरेज नहीं करना चाहिए जिससे लोगों का व्यवसाय या जीवन फिर पटरी पर लाने में सहयोग मिल सकें.

वीरभद्र सिंह ने देश और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विपदा के समय जिस प्रकार से उन्होंने संयम और एकजुटता का प्रमाण दिया है, यह हमारे देश की संस्कृति और आपसी एकता को और भी मजबूत करता है.

उन्होंने इस संक्रमण से लोगों की सुरक्षा में जुटे सभी लोगों, डॉक्टरों, मेडिकल टीमों, आशावर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मीडियाकर्मी और पुलिस स्टाफ की सराहना की और सरकार से इन सभी के लिए भी कोई विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग का भी समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- तय दाम से अधिक वसूले तो 6 माह की कैद, दुकानदारों की शिकायतें मिलने के बाद सरकार सख्त

शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही नफरत और हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए हम सबको एक होना होगा. इस तरह से नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

आपसी मतभेद को भूलाकर एकजुट हों सभी

वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश के सामने आज एक बहुत बड़ी चुनौती आन पड़ी है. यह एक संग्राम से कम नहीं है, इसलिए यदि कोई आपसी मतभेद भी हैं तो उन्हें भूलाकर सभी को एकजुट होकर इसे हराना है.

लोग डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को दें सहयोग

समाज में किसी भी प्रकार का कोई भी मतभेद देश-प्रदेश के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से हमारी सुरक्षा में जुटे सभी लोगों को डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ या सुरक्षा में जुटे सभी पुलिसकर्मियों को हमें पूरा सहयोग देना है, तभी हम इस महामारी पर अपनी जीत हासिल कर सकते हैं.

सरकार लॉकडाउन से फंसे लोगों को सुरक्षित पहुंचाए उनके घर

पूर्व सीएम ने प्रदेश सरकार से कहा लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के लोगों, श्रमिकों, बच्चों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाएं, जो पिछले 21 दिनों के लॉकडाउन में प्रदेश के विभिन्न स्थानों में फंसे पड़े हैं. सरकार को इन लोगों की स्वास्थ्य जांच के बाद इन्हें इनके घरों तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था निशुल्क करनी चाहिए.

किसानों और बागवानों के हित में लें फैसला

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में प्रदेश सरकार को किसानों और बागवानों के लिए अपने काम करने के लिए विशेष अनुमति देनी चाहिए. किसानों और बागवानों की पूरी आर्थिकी इन फसलों पर ही निर्भर है, इसलिए भविष्य की चुनोतियों को देखते हुए कुछ निर्णय प्रदेशहित में भी लेने से सरकार को कोई गुरेज नहीं करना चाहिए.

होटल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों व कारोबारियों को मिलें छूट

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना का विपरीत असर पड़ा है. इसलिए वह फिर से दोहराना चाहते हैं कि होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों, ट्रांसपोर्टरों, कारोबारियों को जिन्होंने बैंकों से लोन इत्यादि ले रखा है, उन्हें इस अवधि का ब्याज माफ करते हुए उन्हें जो कमर्शियल रेट बिजली, पानी और अन्य कोई भी टेक्स देना होता है, उसे प्रदेश सरकार को निरस्त कर देना चाहिए.

इस गम्भीर चुनौती से निपटने के लिए सरकार को जनहित में ऐसे किसी भी फैसले से कोई गुरेज नहीं करना चाहिए जिससे लोगों का व्यवसाय या जीवन फिर पटरी पर लाने में सहयोग मिल सकें.

वीरभद्र सिंह ने देश और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विपदा के समय जिस प्रकार से उन्होंने संयम और एकजुटता का प्रमाण दिया है, यह हमारे देश की संस्कृति और आपसी एकता को और भी मजबूत करता है.

उन्होंने इस संक्रमण से लोगों की सुरक्षा में जुटे सभी लोगों, डॉक्टरों, मेडिकल टीमों, आशावर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मीडियाकर्मी और पुलिस स्टाफ की सराहना की और सरकार से इन सभी के लिए भी कोई विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग का भी समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- तय दाम से अधिक वसूले तो 6 माह की कैद, दुकानदारों की शिकायतें मिलने के बाद सरकार सख्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.