शिमला: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. मुख्य सचिव ने कहा कि हर भारतीय का यह कर्तव्य बनता है कि हम स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले वीरों को हमेशा याद रखें.
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीदी दिवस के रूप में मनाते हैं. आज के दिन हम उन भारतीय बहादुरों के बलिदान को याद करते हैं, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. आज उन आदर्शों को याद करने का दिन है, जब वीरों ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लिए अपना बलिदान दिया.
30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी. हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और बापू को श्रद्धांजलि दी जाती है. इस मौके हर वर्ष रिज मैदान पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि