शिमला: इंटरनेट के जमाने में हिमाचल भाजपा सोशल मीडिया के सहारे चुनावी नैया पार करने की तैयारी में है. फेसबुक व्हाट्सएप और वेबसाइट का भरपूर प्रयोग करके भाजपा प्रदेश के 50 लाख से अधिक वोटर तक पहुंच बनाने की रणनीति पर काम कर रही है. हिमाचल भाजपा की आगामी चुनाव को लेकर गठित की गई. विजन डॉक्यूमेंट कमेटी के मुखिया और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार (Rajya Sabha MP Sikander Kumar) ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि किस तरह भाजपा प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियां विभिन्न डिजिटल माध्यमों से जनता तक पहुंचाई जाएगी और साथ ही आगामी चुनाव को लेकर लोगों की मांगों से जुड़े सुझाव भी लिए जाएंगे.
सुझावों के लिए व्हाट्सएप नंबर और पोर्टल किया लॉन्च: भाजपा (Himachal Assembly Election 2022) ने प्रदेश की जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए वेब पोर्टल और व्हाट्स एप नंबर लॉन्च किया. डॉ. सिकंदर ने कहा कि सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में एलईडी भेजी जाएंगी. इन एलईडी के साथ एक बॉक्स भी होगा जिसमें लोग दृष्टि पत्र के लिए अपने सुझाव लिखकर डाल सकेंगे. डॉ. सिकंदर ने कहा कि इसके अलावा भी प्रदेश के गली मोहल्ले में ऐसे बॉक्स लगाए जाएंगे, ताकि विजन डॉक्यूमेंट में जनता की समस्याओं को स्थान मिले और यह डॉक्यूमेंट जनता का अपना डॉक्यूमेंट बन सके.
2017 में दृष्टिपत्र बनाने भी रही अहम भूमिका: डॉ. सिकंदर ने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले बीजेपी ने दृष्टिपत्र जारी किया था. तब की दृष्टिपत्र कमेटी के भी वो सदस्य रहे हैं. उनकी उस समय भी दृष्टिपत्र बनाने में अहम भूमिका रही है. उस समय दृष्टिपत्र 7 हजार लोगों के सुझावों से तैयार किया गया था. इससे पूरे राज्य की जनता लाभान्वित हुई. विभिन्न योजनाओं से प्रदेश के लगभग 20 लाख लोगों को सीधा लाभ हुआ है. इस बार लक्ष्य इस वेबसाइट के माध्यम से कम से कम 50 हजार लोगों से सुझाव लेना है, ताकि हमारे दृष्टि दस्तावेज़ को राज्य की पूरी आबादी और क्रॉस सेक्शन को लाभ मिले.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 18 से 21 सितंबर तक प्रदेश के दौरे पर: डॉ. सिकंदर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दे दिया है जो इस प्रकार है 18 सितंबर शिमला 19 हमीरपुर 20 मंडी 21 कांगड़ा सभी चार संसदीय सीटों को कवर किया जाएगा जहां वह स्थानीय निकायों के सदस्यों , निर्वाचित प्रतिनिधियों से मिलेंगे मेयर डिप्टी मेयर प्रधान और जिला परिषद सदस्य प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को युवा मोर्चा रैली के लिए पड्डल मैदान में मंडी आएंगे, जो ऐतिहासिक होगा, क्योंकि भाजयुमो ने राज्य के सभी बूथों से 20 युवाओं को लाने का लक्ष्य रखा है. रैली के लिए अब तक का सबसे बड़ा वॉल राइटिंग अभ्यास शुरू किया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा प्रगतिशील हिमाचल के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश में किए जा रहे कार्यक्रमों को लोगों में खासी प्रसिद्धि मिल रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक बार फिर भाजयुमो के माध्यम से बनेगी बीजेपी की सरकार: अमित ठाकुर
ये भी पढ़ें- Ravinder murder case in Una: संदेह के आधार पर हिरासत में लिए 2 लोग, पूछताछ जारी