ETV Bharat / city

संजौली का इंजन घर सील, एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना संक्रमित

उपनगर संजौली में एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कोरोना मामले सामने आने के बाद उस बिल्डिंग को सील किया गया. वहीं, इंजन घर वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया.

Engine Ghar ward containment zone
इंजन घर कंटेनमेंट जोन
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 12:52 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना का प्रकोप जारी है. लगातार कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामले में उपनगर संजौली में एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कोरोना मामले सामने आने के बाद उस बिल्डिंग को सील किया गया. वहीं, इंजन घर वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया.

एक ही बिल्डिंग से 47 लोग कोरोना पॉजिटिव

इंजन घर वार्ड की पार्षद आरती चौहान ने बताया कि इंजन घर मे एक ही बिल्डिंग से 47 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिसके बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. प्रशासन की ओर से मना करने के बाद भी लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं.

इंजन घर बना कंटेनमेंट जोन

इंजन घर में एक साथ 47 कोरोना मामले आने के बाद प्रशासन से इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. उपायुक्त आदित्य नेगी ने मौके पर पहुंचकर वार्ड में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई. वहीं, बाजार में बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों के चालान भी काटे गए.

उपायुक्त ने दुकानदारों के काटे चालान

इस दौरान उपायुक्त ने बाजार में सब्जियों की दुकानों में जहां पर रेट लिस्ट नहीं लगी थी या फिर तय कीमत से ज्यादा दाम वसूले जा रहे थे, उनके चालान भी काटे गए. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकानदारों को हिदायत दी गई.

एसपी शिमला पहुंचे इंजन घर वार्ड

इस दौरान उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी के साथ एसपी शिमला मोहित चावला, एसडीएम शहरी से लेकर प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इससे पहले कोरोना काल में बालूगंज क्षेत्र में कोरोना के ज्यादा मामले आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. इस क्षेत्र को पांच दिन कंटेनमेट जोन रखने के बाद सामान्य रूप से खोल दिया.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना का प्रकोप जारी है. लगातार कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामले में उपनगर संजौली में एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कोरोना मामले सामने आने के बाद उस बिल्डिंग को सील किया गया. वहीं, इंजन घर वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया.

एक ही बिल्डिंग से 47 लोग कोरोना पॉजिटिव

इंजन घर वार्ड की पार्षद आरती चौहान ने बताया कि इंजन घर मे एक ही बिल्डिंग से 47 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिसके बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. प्रशासन की ओर से मना करने के बाद भी लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं.

इंजन घर बना कंटेनमेंट जोन

इंजन घर में एक साथ 47 कोरोना मामले आने के बाद प्रशासन से इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. उपायुक्त आदित्य नेगी ने मौके पर पहुंचकर वार्ड में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई. वहीं, बाजार में बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों के चालान भी काटे गए.

उपायुक्त ने दुकानदारों के काटे चालान

इस दौरान उपायुक्त ने बाजार में सब्जियों की दुकानों में जहां पर रेट लिस्ट नहीं लगी थी या फिर तय कीमत से ज्यादा दाम वसूले जा रहे थे, उनके चालान भी काटे गए. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकानदारों को हिदायत दी गई.

एसपी शिमला पहुंचे इंजन घर वार्ड

इस दौरान उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी के साथ एसपी शिमला मोहित चावला, एसडीएम शहरी से लेकर प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इससे पहले कोरोना काल में बालूगंज क्षेत्र में कोरोना के ज्यादा मामले आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. इस क्षेत्र को पांच दिन कंटेनमेट जोन रखने के बाद सामान्य रूप से खोल दिया.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.