शिमलाः प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एसएस जोगटा ने जयराम सरकार के पेश किये गए बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि बजट से कर्मचारियों को काफी उम्मीदें थी लेकिन कर्मचारियों को कुछ नहीं दिया.
जोगटा ने कहा कि प्रदेश में आउट सोर्स में कर्मचारी है उनके लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई है. उनका कहना है कि रोगी कल्याण समिति के तहत जो कर्मचारी 10 सालों से अधिक हो काम कर रहे है उनके नियमित काम करने की कोई बात बजट में नहीं कही गई.
जोगटा ने कहा कि सरकार बजट पेश कर रही है, लेकिन आये के साधनों के कोई जिक्र नही हैं कि योजनाओं के लिये आय कहा से आएंगी.
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार मंडी में हवाई अड्डा बनाना चाहती है वो भी राज्य के पैसे से क्योंकि इन्हें केंद्र से कोई फंड नहीं मिल रहा है. जोगटा ने बजट को आंकड़ों का जाल बताया है.
ये भी पढे़ंः विधानसभा बजट के बाद दिल्ली की उड़ान भरेंगे CM, पार्टी आला कमान से भी मुलाकात