खूंटीः तोरपा क्षेत्र के उकड़ीमाड़ी बाजारटांड़ के पास कुएं में मंगलवार रात किसी वक्त हाथी का बच्चा गिर गया. अगले दिन बुधवार सुबह भी हाथी का बच्चा कुएं के पानी से निकलने की जद्दोजहद करता रहा. इस घटना को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुटी थी. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है. बाद में पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखे था.
इससे एक हफ्ते पहले 16 दिसंबर को तमाड़ सोनाहातू के जिलिगसेरेंग में एक और हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया था. 16 घंटे बाद वन विभाग की टीम ने जेसीबी से रास्ता बनाकर बच्चे को रेस्क्यू किया था.
बाजारटांड़ में कुएं में गिरा हाथी
इधर, इन दिनों दर्जनों जंगली हाथियों का झुंड तोरपा, कर्रा, बुंडू तमाड़ इलाके में भ्रमण कर रहा है. इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत है. ये खलिहान में रखे धान और खेतों में लगी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके चलते खौफ से शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ऊना में कॉस्मेटिक की दुकान से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद, मामला दर्ज