ETV Bharat / city

विद्युत बोर्ड यूनियन ने बिजली विभाग से स्नो किट की रखी मांग, उपकरण न मिलने पर दी ये चेतावनी - विद्युत बोर्ड यूनियन ने बिजली विभाग से स्नो किट की रखी मांग

किन्नौर में विद्युत बोर्ड यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने जिला विद्युत विभाग से रिकांगपिओ डिवीजन के कर्मचारियों के लिए स्नो किट की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिला विद्युत विभाग के पास स्नो किट की व्यवस्था होने के बावजूद भी कर्मचारियों को अब तक स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण नहीं दिए गए हैं.

Electricity Board Union demand snow kit for electricity workers
बिजली के खंभे
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 6:42 PM IST

किन्नौर: जिला के विद्युत बोर्ड यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने जिला विद्युत विभाग से रिकांगपिओ डिवीजन के कर्मचारियों के लिए स्नो किट की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी के दौरान जब बिजली की तार व खम्भों में कर्मचारियों को कम करना पड़ता है तो इस दौरान कई बार खम्भों से फिसलने पर कर्मचारियों को चोटें आती हैं.

विद्युत बोर्ड यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने कहा कि जिला विद्युत विभाग के पास स्नो किट की व्यवस्था होने के बावजूद भी कर्मचारियों को अब तक स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण नहीं दिए गए हैं. जिससे ठंड में कई घटों तक बर्फ में खड़े उनको रहकर काम करना पड़ता है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

सीता राम नेगी ने कहा कि विद्युत विभाग रिकांगपिओ डिवीजन के आलाधिकारियों से जिला के सभी विद्युत कर्मचारियों को स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती, तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

किन्नौर: जिला के विद्युत बोर्ड यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने जिला विद्युत विभाग से रिकांगपिओ डिवीजन के कर्मचारियों के लिए स्नो किट की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी के दौरान जब बिजली की तार व खम्भों में कर्मचारियों को कम करना पड़ता है तो इस दौरान कई बार खम्भों से फिसलने पर कर्मचारियों को चोटें आती हैं.

विद्युत बोर्ड यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने कहा कि जिला विद्युत विभाग के पास स्नो किट की व्यवस्था होने के बावजूद भी कर्मचारियों को अब तक स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण नहीं दिए गए हैं. जिससे ठंड में कई घटों तक बर्फ में खड़े उनको रहकर काम करना पड़ता है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

सीता राम नेगी ने कहा कि विद्युत विभाग रिकांगपिओ डिवीजन के आलाधिकारियों से जिला के सभी विद्युत कर्मचारियों को स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती, तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर विद्युत बोर्ड यूनियन अध्यक्ष ने बोर्ड से स्नो किट की मांग की,बिना किट के हो रहे कर्मचारियों के हादसे।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर विद्युत बोर्ड किन्नौर यूनियन के अध्यक्ष सीता राम नेगी ने जिला विद्युत विभाग से रिकांगपिओ डिवीजन के कर्मचारियों के लिए स्नो किट की मांग की है उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला में भारी बर्फभारी के दौरान जब बिजली की तार व खम्भो में कर्मचारियों को कम करना पड़ता है तो इस दौरान कई बार खम्भो से फिसलने पर कर्मचारियों को गम्भीर चोटें आई है।





Body:उन्होंने कहा कि जिला विद्युत विभाग के पास स्नो किट की व्यवस्था होने के बावजूद कर्मचारियों को अबतक स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण नही दिए गए है जिससे बर्फभारी में काम करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है ऐसे में ठंड में कई घण्टे बर्फ़ में खड़े रहकर काम करना पडता है उन्होंने कहा कि जिला में कर्मचारियों की सँख्यास भी काफी कम है और काम अधिक है जिससे सर्दियों में थोड़े से कर्मचारियों को भी सुविधाओ से वंचित रखा जा रहा है ।





Conclusion:उन्होंने विद्युत विभाग रिकांगपिओ डिवीजन के आलाधिकारियों से जिला के सभी विद्युत कर्मचारियों को स्नो किट व दूसरे बचाव के उपकरण की मांग की है जिससे सर्दियों में भारी बर्फभारी के दौरान बिजली के लाइनों,खम्भो को ठीक करते समय दिक्कते न हो उन्होंने कहा कि समय रहते विद्युत कर्मचारियों को विद्युत विभाग इन मांगों को पूरा न करता तो मजबूरन सभी कर्मचारियों को धरने पर बैठना पड़ सकता है।

बाईट--सीता राम नेग--किन्नौर विद्युत कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.