ETV Bharat / city

किन्नौर में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला, EVM के बारे में लोगों को किया जा रहा जागरूक

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, किन्नौर में निर्वाचन विभाग की ओर से ईवीएम मशीन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान (election commission workshop organized in kinnaur) शुरू किया गया है. 25 सितंबर तक चलने वाले अभियान मेंबूथ स्तर तक लोगों को जागरूक किया जाएगा.

election commission workshop organized in kinnaur
किन्नौर में निर्वाचन विभाग से जागरूकता अभियान की शुरुआत.
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:14 PM IST

किन्नौर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन विभाग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. निर्वाचन विभाग के अधिकारी प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर ईवीएम के बारे में लोगों को जागरूक (election commission workshop organized in kinnaur) कर रहे हैं. वहीं, आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला किन्नौर के तीनों ब्लॉकों में हर बूथ पर जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार ईवीएम मशीन के बारे में जागरूकता अभियान का कार्य शुरू किया गया है.

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तैयारी: जागरूकता अभियान 5 सितंबर से शुरू किया गया है. ऐसे में निर्वाचन विभाग के अधिकारी गांव-गांव हर पोलिंग बूथ पर जाकर ग्रामीणों को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान अधिकारी ईवीएम मशीन के बारे में लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें किस तरह से मतदान करना है. जिले के दुर्मग गांव घरशु, छोटा कंबा, बड़ा कम्बा, शोरंग होते हुए आज रोकचरड, काचरड पोलिंग स्टेशन पर ग्रामीणों को ईवीएम मशीन के बारे में जागरूक किया गया.

किन्नौर में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला.

22 सितंबर तक अभियान: बता दें कि किन्नौर जिले में यह अभियान लगभग 22 सितंबर तक चलेगा. अधिकारी बूथ स्तर तक लोगों को इसकी महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ इस मशीन से वोटिंग प्रक्रिया के बारे में भी बता रहे हैं, ताकि मतदान के समय किसी को कोई परेशानी न हो. जागरूकता अभियान में विशेष रूप से नए मतदाताओं को इवीएम मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जाएगा ताकि उन्हें वोटिंग करने में दिक्कत न हो.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की (election in himachal) लोक सभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पहली अक्तूबर 2022 की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है. निर्वाचन विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 16 अगस्त, मंगलवार से 11 सितंबर रविवार तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक अधिकारियों के कार्यालयों में होंगे.

ये भी पढ़ें: Election Commission of India: हिमाचल में 4 अक्टूबर से लग सकती है आचार संहिता!

किन्नौर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन विभाग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. निर्वाचन विभाग के अधिकारी प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर ईवीएम के बारे में लोगों को जागरूक (election commission workshop organized in kinnaur) कर रहे हैं. वहीं, आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला किन्नौर के तीनों ब्लॉकों में हर बूथ पर जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार ईवीएम मशीन के बारे में जागरूकता अभियान का कार्य शुरू किया गया है.

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तैयारी: जागरूकता अभियान 5 सितंबर से शुरू किया गया है. ऐसे में निर्वाचन विभाग के अधिकारी गांव-गांव हर पोलिंग बूथ पर जाकर ग्रामीणों को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान अधिकारी ईवीएम मशीन के बारे में लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें किस तरह से मतदान करना है. जिले के दुर्मग गांव घरशु, छोटा कंबा, बड़ा कम्बा, शोरंग होते हुए आज रोकचरड, काचरड पोलिंग स्टेशन पर ग्रामीणों को ईवीएम मशीन के बारे में जागरूक किया गया.

किन्नौर में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला.

22 सितंबर तक अभियान: बता दें कि किन्नौर जिले में यह अभियान लगभग 22 सितंबर तक चलेगा. अधिकारी बूथ स्तर तक लोगों को इसकी महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ इस मशीन से वोटिंग प्रक्रिया के बारे में भी बता रहे हैं, ताकि मतदान के समय किसी को कोई परेशानी न हो. जागरूकता अभियान में विशेष रूप से नए मतदाताओं को इवीएम मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जाएगा ताकि उन्हें वोटिंग करने में दिक्कत न हो.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की (election in himachal) लोक सभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पहली अक्तूबर 2022 की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है. निर्वाचन विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 16 अगस्त, मंगलवार से 11 सितंबर रविवार तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक अधिकारियों के कार्यालयों में होंगे.

ये भी पढ़ें: Election Commission of India: हिमाचल में 4 अक्टूबर से लग सकती है आचार संहिता!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.