नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक रैली के दौरान विवादित नारे लगवाकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर घिर गए हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने उनके विवादित नारे लगवाने के मामले पर जिले के चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. हालांकि अभी तक उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. वहीं जिला चुनाव अधिकारी ने भी इस मामले की जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर से मांगी है. बता दें कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी समेत वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी आपत्ति जताई है.
दरअसल सोमवार को दिल्ली की रिठाला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में अनुराग ठाकुर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जनसभा में मौजूद समर्थक जोर से नारे लगाने लगे "देश के गद्दारों को, गोली मारो...को". इस नारे को सुन अनुराग ठाकुर भी जोश में भर कर वही नारा लगवाने लगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए. इसके बाद जब चर्चा शाहीन बाग इलाके में धरना प्रदर्शन को लेकर शुरू हुई तो अनुराग ठाकुर ने कहा विधानसभा चुनाव में मौका मिला है कि रिठाला के लोग कैसी सरकार चुनना चाहेंगे. एक तरफ वह सरकार है जो हमेशा राष्ट्रहित की बात करती है. एक दूसरी सरकार इसमें कांग्रेस और केजरीवाल सरकार है वह देश विरोधी ताकतों को शह देने की बात करती है.
कहा जा रहा है कि पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से ये विवादित नारे लगे और फिर मंच पर मौजूद अनुराग ठाकुर ने इस नारे को और बुलंद किया. इस दौरान बीजेपी के कई सांसद भी वहां मौजूद थे. हालांकि नारे पर विवाद बढ़ने के बाद अनुराग ठाकुर का कहना है कि उन्होंने जो कहा वो दिल्ली की जनता की आवाज है. हालांकि आयोग की तरफ से रिपोर्ट तलब की गई है... और अगर आयोग को बयान में विवाद नजर आया तो अनुराग ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली इलेक्शन 2020: चुनावी जनसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगवाए विवादित नारे