ETV Bharat / city

25 फरवरी तक प्रिंसिपलों का ब्यौरा ना देने वाले कॉलेजों की आयोग में होगी पेशी, नया फॉर्मेट तैयार - ध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक

प्रदेश में अभी 70 से अधिक कॉलेज ऐसे हैं, जिन्होंने आयोग के निर्देशों की अनुपालना नहीं की है. इन कॉलेजों ने अभी तक प्रिंसिपलों की योग्यता का ब्यौरा आयोग को नहीं भेजा है. अब आयोग के तय फॉर्मेट पर ही इनको यह ब्यौरा देना होगा. आयोग की ओर से दिए गए तय समय के बीच में सभी कॉलेजों को प्रिंसिपलों की योग्यता का पूरा डाटा आयोग को भेजना होगा.

Educational Commission has asked for complete data on eligibility of principals of all colleges
फोटो.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:28 PM IST

शिमलाः प्रदेश के निजी कॉलेजों के प्रिंसिपलों की योग्यता की जांच कर रहे निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग को अभी तक सभी निजी कॉलेजों ने प्रिंसिपलों से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है. अभी तक मात्र 97 निजी कॉलेजों ने ही यह जानकारी आयोग को दी है, लेकिन वह भी आधी अधूरी है. ऐसे में अब सभी निजी कॉलेजों के लिए एक नया फॉर्मेट आयोग की ओर से तैयार किया गया है, जिसके आधार पर अब उन्हें यह जानकारी देने के आदेश जारी किए गए हैं.

आयोग ने सभी निजी कॉलेजों को 25 फरवरी तक का समय यह जानकारी उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए हैं. जो निजी कॉलेज इस तय समय के अंदर जानकारी आयोग को नहीं देंगे उन पर आयोग अपनी शक्तियों के हिसाब से कार्रवाई करेगा. इन कॉलेजों के प्रबंधकों को आयोग के कार्यालय में पेश किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

70 कॉलेजों ने नहीं किया निर्देशों का पालन

प्रदेश में अभी 70 से अधिक कॉलेज ऐसे हैं, जिन्होंने आयोग के निर्देशों की अनुपालना नहीं की है. इन कॉलेजों ने अभी तक प्रिंसिपलों की योग्यता का ब्यौरा आयोग को नहीं भेजा है. अब आयोग के तय फॉर्मेट पर ही इनको यह ब्यौरा देना होगा. आयोग की ओर से दिए गए तय समय के बीच में सभी कॉलेजों को प्रिंसिपलों की योग्यता का पूरा डाटा आयोग को भेजना होगा. आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर ही अब आयोग की ओर से निजी कॉलेजों की प्रिंसिपलों की योग्यता को जांचा जा रहा है.

प्रिंसिपलों का कॉलेजों से मांगा ब्यौरा

प्रिंसिपल यूजीसी के नियमों के तहत तय पात्रता को पूरा करते हैं या नहीं इसकी जांच के लिए आयोग ने सभी प्रिंसिपलों का ब्यौरा कॉलेजों से मांगा है. अभी तक मात्र 97 ही कॉलेजों ने यह जानकारी आयोग को दी हैं लेकिन वह भी आधा अधूरा ही है. ऐसे में अब आयोग ने नया फॉर्मेट जारी किया है जिसके आधार पर निजी कॉलेजों को अब यह जानकारी देनी होगी.

97 कॉलेजों की आई रिपोर्ट

बता दें कि आयोग के पास अभी तक 97 कॉलेजों के प्रिंसिपलों की रिपोर्ट और रिज्यूमें आयोग के पास आ चुके हैं. जांच कमेटी ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है. जिन कॉलेजों के प्रिंसिपलों का ब्यौरा नहीं है, उसके आने के बाद जांच को पूरा कर अयोग्य प्रिंसिपलों के खिलाफ कार्रवाई अलम में आई जाएगी. इस से पहले भी आयोग निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की योग्यता को जांच चुका है.

आयोग की कार्यप्रणाली तेज

इसमें 10 विश्वविद्यालयों के कुलपति अयोग्य पाए गए थे और उन्हें पद से हटाने के आदेश आयोग ने जारी किए थे. निजी शिक्षण संस्थानों में हो रहे फर्जीवाड़ों के बाद अब आयोग की कार्यप्रणाली तेज हुई है. आयोग ने पहले चरण में इन संस्थानों में कुलपतियों ओर प्रिंसिपलों की ही जांच शुरू की है.

ये भी पढ़ेंः- HPSSC ने कुक पोस्ट 832 की करवाई लिखित परीक्षा, 180 में से सिर्फ 35 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

शिमलाः प्रदेश के निजी कॉलेजों के प्रिंसिपलों की योग्यता की जांच कर रहे निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग को अभी तक सभी निजी कॉलेजों ने प्रिंसिपलों से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है. अभी तक मात्र 97 निजी कॉलेजों ने ही यह जानकारी आयोग को दी है, लेकिन वह भी आधी अधूरी है. ऐसे में अब सभी निजी कॉलेजों के लिए एक नया फॉर्मेट आयोग की ओर से तैयार किया गया है, जिसके आधार पर अब उन्हें यह जानकारी देने के आदेश जारी किए गए हैं.

आयोग ने सभी निजी कॉलेजों को 25 फरवरी तक का समय यह जानकारी उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए हैं. जो निजी कॉलेज इस तय समय के अंदर जानकारी आयोग को नहीं देंगे उन पर आयोग अपनी शक्तियों के हिसाब से कार्रवाई करेगा. इन कॉलेजों के प्रबंधकों को आयोग के कार्यालय में पेश किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

70 कॉलेजों ने नहीं किया निर्देशों का पालन

प्रदेश में अभी 70 से अधिक कॉलेज ऐसे हैं, जिन्होंने आयोग के निर्देशों की अनुपालना नहीं की है. इन कॉलेजों ने अभी तक प्रिंसिपलों की योग्यता का ब्यौरा आयोग को नहीं भेजा है. अब आयोग के तय फॉर्मेट पर ही इनको यह ब्यौरा देना होगा. आयोग की ओर से दिए गए तय समय के बीच में सभी कॉलेजों को प्रिंसिपलों की योग्यता का पूरा डाटा आयोग को भेजना होगा. आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर ही अब आयोग की ओर से निजी कॉलेजों की प्रिंसिपलों की योग्यता को जांचा जा रहा है.

प्रिंसिपलों का कॉलेजों से मांगा ब्यौरा

प्रिंसिपल यूजीसी के नियमों के तहत तय पात्रता को पूरा करते हैं या नहीं इसकी जांच के लिए आयोग ने सभी प्रिंसिपलों का ब्यौरा कॉलेजों से मांगा है. अभी तक मात्र 97 ही कॉलेजों ने यह जानकारी आयोग को दी हैं लेकिन वह भी आधा अधूरा ही है. ऐसे में अब आयोग ने नया फॉर्मेट जारी किया है जिसके आधार पर निजी कॉलेजों को अब यह जानकारी देनी होगी.

97 कॉलेजों की आई रिपोर्ट

बता दें कि आयोग के पास अभी तक 97 कॉलेजों के प्रिंसिपलों की रिपोर्ट और रिज्यूमें आयोग के पास आ चुके हैं. जांच कमेटी ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है. जिन कॉलेजों के प्रिंसिपलों का ब्यौरा नहीं है, उसके आने के बाद जांच को पूरा कर अयोग्य प्रिंसिपलों के खिलाफ कार्रवाई अलम में आई जाएगी. इस से पहले भी आयोग निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की योग्यता को जांच चुका है.

आयोग की कार्यप्रणाली तेज

इसमें 10 विश्वविद्यालयों के कुलपति अयोग्य पाए गए थे और उन्हें पद से हटाने के आदेश आयोग ने जारी किए थे. निजी शिक्षण संस्थानों में हो रहे फर्जीवाड़ों के बाद अब आयोग की कार्यप्रणाली तेज हुई है. आयोग ने पहले चरण में इन संस्थानों में कुलपतियों ओर प्रिंसिपलों की ही जांच शुरू की है.

ये भी पढ़ेंः- HPSSC ने कुक पोस्ट 832 की करवाई लिखित परीक्षा, 180 में से सिर्फ 35 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.