शिमलाः कोरना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने एहतियातयन कदम उठा रही है. वहीं, जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर वीरवार को शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीरवार को कमला नेहरू अस्पताल का जायजा लिया.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जांच व उपचार के संबंध में पर्याप्त व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि कमला नेहरू अस्पताल में इस संबंध में अलग से गर्भवती महिलाओं के लिए आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है.
कोरोना जांच के लिए आने वाले रोगियों को अन्य रोगियों के बीच से न आना जाना पड़े, इसके लिए आइसोलेशन वार्ड तक आने के लिए वैक्लपिक मार्ग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च, 2020 तक बंद कर दिए गए हैं और सभी अध्यापकों को इसमें अपना सक्रिय योगदान देने के निर्देश दिए गए है और उनसे लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी संदिग्ध मामला इस संबंध में नहीं पाया गया है फिर भी प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच कार्य चिकित्सकों द्वारा संजीदगी व समर्पित भाव से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में मास्क और अन्य आवश्यक सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अधिकारिक एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रयोग किए गए माध्यमों से सही जानकारी प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बाहर से आ रहे पर्यटकों की जांच कर रही है और लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक कर रही है.उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों व कार्यालयों में स्वच्छता और सफाई सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें- DC शिमला ने अफवाहों का किया खंडन, कहा- राशन व अन्य जरूरी चीजों पर नहीं लगेगा कोई प्रतिबंध