शिमला: मंडी के सुंदरनगर में जेओए पेपर लीक मामले पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं और रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक 6 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका (Govind Thakur on JOA leak paper) है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा केंद्र में एक उम्मीदवार के पास जो सामग्री पकड़ी गई है उससे यह नकल का मामला लगता है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले की तह तक जाकर जांच की जाएगी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री: शिक्षा मंत्री से निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करने के सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश सरकार इस पर कानून बना रही है. इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे गए थे. काफी सुझाव आए हैं इस को देखा जा रहा (Govind Thakur on private school fees) है. कानूनी पहलुओं को देखने के बाद ही सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी.
आम आदमी पार्टी पर क्या बोले शिक्षा मंत्री: आम आदमी पार्टी पर पूछे गए सवाल के जवाब पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केवल झूठ बोलने व प्रचार करने के माहिर है. शिक्षा और स्वास्थ्य में जिस दिल्ली मॉडल की बात केजरीवाल कर रहे हैं वह हिमाचल के आगे कुछ (Govind Thakur on aam aadmi party) नहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की हालत खस्ता है. वहां पर शिफ्टों में कक्षाएं लगती है क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. मोहल्ला क्लीनिक का केवल नाम है, वहां इलाज नहीं मिलता. हिमाचल के स्कूलों में बेहतर सुविधाएं मिल रही है. प्रर्याप्त स्टाफ स्कूलों में तैनात है.
केजरीवाल ने जनता को किया गुमराह: गोविंद ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय बताते हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकारी स्कूल विश्व स्तरीय है तो अरविंद केजरीवाल क्यों अपने बेटे को दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ा रहे हैं. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बेटा गाजियाबाद के निजी स्कूल में पढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को दिल्ली के विश्व स्तरीय सरकारी स्कूल से ज्यादा अच्छे निजी स्कूल लगते हैं. उन्होंने कहा कि प्रचार में जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि हालत ये है कि दिल्ली में पूरी व्यवस्था चरमरा चुकी है. जनता से जो वायदे केजरीवाल ने किए थे वह एक भी पूरा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: जेओए पेपर लीक मामलाः नकल करने और करवाने वाले निकले दोस्त व रिश्तेदार