ETV Bharat / city

ऑनलाइन पढ़ाई के तरीके में हो सकता है बदलाव, व्हाट्सएप की जगह GOOGLE MEET पर पढ़ाई करवाने की तैयारी

शिक्षा विभाग ऑनलाइन पढ़ाई के तरीके में बदलाव करने जा रहा है. शिक्षा विभाग छात्रों की कक्षाएं व्हाट्सएप के साथ-साथ 'गूगल मीट' पर भी लेने की तैयारी कर रहा है. इससे शिक्षक और छात्र आमने-सामने सवाल जवाब कर सकेंगे.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:42 AM IST

शिमलाः कोरोना महामारी के चलते भले ही छात्रों की व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई हो रही है, लेकिन इस माध्यम से छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग ऑनलाइन पढ़ाई के तरीके में बदलाव करने जा रहा है. कोरोना के चलते छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है.

वहीं, इस विकल्प में अब थोड़ा और बदलाव किया जाएगा. शिक्षा विभाग छात्रों की कक्षाएं व्हाट्सएप के साथ-साथ 'गूगल मीट' पर भी लेने की तैयारी कर रहा है. इससे शिक्षक और छात्र आमने-सामने सवाल जवाब कर सकेंगे.

बता दें कि शिक्षक छात्रों को व्हाट्सएप पर होमवर्क और असाइनमेंट दे रहे हैं. छात्र होमवर्क करके शिक्षकों को व्हाट्सएप पर ही चेक करने के लिए भेज देते हैं. इस दौरान यदि छात्रों को कुछ पूछना हो या किसी विषय में कोई समस्या आए तो उन्हें शिक्षक को अलग से फोन करके पूछना पड़ता है.

अध्यापक संघ ने 'गूगल मीट' पर ऑनलाइन कक्षाएं लेने का किया था आग्रह

ऐसे में छात्रों की सही तौर पर पढ़ाई नहीं हो पा रही है. हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने हाल ही में शिक्षा विभाग को 'गूगल मीट' पर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया था. 'गूगल मीट' में शिक्षक सभी छात्रों को एक साथ पढ़ा सकेंगे और उनके प्रश्नों का भी हल हो सकेगा.

'गूगल मीट' पर ऑनलाइन कक्षा शुरू करने पर होगी चर्चा

वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि 'गूगल मीट' पर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. मामले पर विभाग व शिक्षकों के साथ चर्चा करने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः क्या ब्रिगेडियर खुशाल सिंह होंगे मंडी से भाजपा का चेहरा, पार्टी में राजनीतिक हलचल तेज

शिमलाः कोरोना महामारी के चलते भले ही छात्रों की व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई हो रही है, लेकिन इस माध्यम से छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग ऑनलाइन पढ़ाई के तरीके में बदलाव करने जा रहा है. कोरोना के चलते छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है.

वहीं, इस विकल्प में अब थोड़ा और बदलाव किया जाएगा. शिक्षा विभाग छात्रों की कक्षाएं व्हाट्सएप के साथ-साथ 'गूगल मीट' पर भी लेने की तैयारी कर रहा है. इससे शिक्षक और छात्र आमने-सामने सवाल जवाब कर सकेंगे.

बता दें कि शिक्षक छात्रों को व्हाट्सएप पर होमवर्क और असाइनमेंट दे रहे हैं. छात्र होमवर्क करके शिक्षकों को व्हाट्सएप पर ही चेक करने के लिए भेज देते हैं. इस दौरान यदि छात्रों को कुछ पूछना हो या किसी विषय में कोई समस्या आए तो उन्हें शिक्षक को अलग से फोन करके पूछना पड़ता है.

अध्यापक संघ ने 'गूगल मीट' पर ऑनलाइन कक्षाएं लेने का किया था आग्रह

ऐसे में छात्रों की सही तौर पर पढ़ाई नहीं हो पा रही है. हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने हाल ही में शिक्षा विभाग को 'गूगल मीट' पर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया था. 'गूगल मीट' में शिक्षक सभी छात्रों को एक साथ पढ़ा सकेंगे और उनके प्रश्नों का भी हल हो सकेगा.

'गूगल मीट' पर ऑनलाइन कक्षा शुरू करने पर होगी चर्चा

वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि 'गूगल मीट' पर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. मामले पर विभाग व शिक्षकों के साथ चर्चा करने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः क्या ब्रिगेडियर खुशाल सिंह होंगे मंडी से भाजपा का चेहरा, पार्टी में राजनीतिक हलचल तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.