शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके शाम 4 बजकर 38 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 3.1 मापी गई है.
हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र शिमला के पास ही था.
बता दें कि इससे पहले 9 अक्टूबर को जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. लाहौल-स्पीति में भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी. हालांकि इस दौरान लाहौल-स्पीति में भी किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.