ETV Bharat / city

अर्थ डे: नौनिहालों ने दिया पृथ्वी को ग्रीन एंड क्लीन बनाने का संदेश

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 4:52 PM IST

इस साल अर्थ डे यानि पृथ्वी दिवस की 50वीं सालगिरह मनाई जा रही है. लॉकडाउन के बीच राजधानी शिमला के डीएवी स्कूल के बच्चों ने अपने-अपने घरों से पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया है. इन बच्चों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Earth Day: child gave a message to make the earth green and clean in shimla
नौनिहालों ने दिया पृथ्वी को ग्रीन एंड क्लीन बनाने का संदेश

शिमला: कोरोना की वजह से स्कूल बंद है और बच्चें घरों पर ही हैं. घरों में ही रह कर बच्चें अपनी पढ़ाई कर रहे है. वहीं, आज अर्थ डे पर इन्हीं नन्हें बच्चों ने अपने घरों पर ही रहकर बेहद की खूबसूरत संदेश अपनी धरती को साफ और हरा भरा रखने के लिए दिया है. डीएवी न्यू शिमला के इन छोटे-छोटे नौनिहालों ने अपने घरों पर ही गमलों में पौधे लगाकर सभी लोगों को बेहद ही खूबसूरती के साथ यह अर्थ को ग्रीन एंड क्लीन रखने का संदेश दिया है.

कुछ बच्चों ने जहां गमलों में पौधे लगाए तो कुछ ने पेंटिंग्स बनाकर अर्थ डे को सिलिब्रेट किया. बच्चों ने वीडियो बना कर लोगों को पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया. डीएवी न्यू शिमला के केजी क्लास के नौनिहालों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियों में छोटे-छोटे बच्चे अर्थ डे के मौके पर बड़ी ही मासूमियत के साथ कविताएं पढ़ रहे हैं. वहीं, कुछ बच्चें इन वीडियो में पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने की अपील भी करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बच्चों के वायरल हो रहे इन वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं. इन दिनों जहां कोरोना संकट के चलते हर कोई खौफ में हैं. तो वहीं यह नौनिहाल अपने भोलेपन के साथ सभी को एक नई सीख देते हुए नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूलों को 3 मई तक के लिए बंद है. ऐसे में स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. ऐसे में स्कूलों में नौनिहालों के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप्स भी बनाए गए हैं, जिसपर छोटे-छोटे बच्चे भी शिक्षकों की ओर से करवाई जाने वाली कई तरह की एक्टिविटीज करने में बड़ों-बड़ों को मात दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन, शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश

शिमला: कोरोना की वजह से स्कूल बंद है और बच्चें घरों पर ही हैं. घरों में ही रह कर बच्चें अपनी पढ़ाई कर रहे है. वहीं, आज अर्थ डे पर इन्हीं नन्हें बच्चों ने अपने घरों पर ही रहकर बेहद की खूबसूरत संदेश अपनी धरती को साफ और हरा भरा रखने के लिए दिया है. डीएवी न्यू शिमला के इन छोटे-छोटे नौनिहालों ने अपने घरों पर ही गमलों में पौधे लगाकर सभी लोगों को बेहद ही खूबसूरती के साथ यह अर्थ को ग्रीन एंड क्लीन रखने का संदेश दिया है.

कुछ बच्चों ने जहां गमलों में पौधे लगाए तो कुछ ने पेंटिंग्स बनाकर अर्थ डे को सिलिब्रेट किया. बच्चों ने वीडियो बना कर लोगों को पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया. डीएवी न्यू शिमला के केजी क्लास के नौनिहालों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियों में छोटे-छोटे बच्चे अर्थ डे के मौके पर बड़ी ही मासूमियत के साथ कविताएं पढ़ रहे हैं. वहीं, कुछ बच्चें इन वीडियो में पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने की अपील भी करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बच्चों के वायरल हो रहे इन वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं. इन दिनों जहां कोरोना संकट के चलते हर कोई खौफ में हैं. तो वहीं यह नौनिहाल अपने भोलेपन के साथ सभी को एक नई सीख देते हुए नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूलों को 3 मई तक के लिए बंद है. ऐसे में स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. ऐसे में स्कूलों में नौनिहालों के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप्स भी बनाए गए हैं, जिसपर छोटे-छोटे बच्चे भी शिक्षकों की ओर से करवाई जाने वाली कई तरह की एक्टिविटीज करने में बड़ों-बड़ों को मात दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन, शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश

Last Updated : Apr 23, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.