ETV Bharat / city

पैसों से भरा पर्स लौटाकर युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, डीएसपी ने किया सम्मानित - DSP honored a young man in Rampur

शिमला जिले के रामपुर में एक युवक ने पैसों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. युवक ने पैसे सहित पर्स महिला महिला को लौटा दिया है, जिस पर दंपति ने युवक का धन्यवाद किया. वहीं, इस बारे में डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर (DSP Rampur Chandrashekhar) ने युवक की सराहना करते हुए कहा कि आज कल इस तरह के कम लोग मिलते हैं. युवक की ईमानदारी की जितनी सराहना की जाए वह कम है.

DSP honored the youth in Rampur for returning the purse
पैसों से भरा पर्स लौटाने पर रामपुर में डीएसपी ने युवक को किया सम्मानित
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 4:36 PM IST

रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में मोहम्मद जमाउद्दीन नामक एक युवक ने महिला का पैसों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. घटना रामपुर बाजार की है जब युवक को एक पैसों से भरा पर्स मिला. पर्स में करीब साढे़ 17 हजार रुपये थे. पैसे देख कर भी युवक का हृदय नहीं डगमगाया और उसने पर्स में दिखी एक पर्ची पर मोबाइल नंबर पर फोन किया तो पता चला कि ये पर्स रुपेन्द्र खुंद निवासी ननखड़ी की पत्नी की है.

रुपेन्द्र खुंद ने युवक को बताया कि उनकी पत्नी के द्वारा अचानक बाजार में यह पर्स गुम हो गया था. जिसके बाद यह पर्स मोहम्मद जमाउद्दीन को मिला और पर्स रुपेन्द्र खुंद को लौटा दिया. ऐसे में रुपेन्द्र खुंद ने युवक को सम्मानित करने का निर्णय लिया.

युवक की इनकी ईमानदारी को देखते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर के हाथों से मोमेन्टो व नगदी देकर सम्मानित किया गया. वहीं, इस दौरान डीएसपी रामपुर ने बताया कि इस तरह की ईमानदारी आजकल कम लोगों में ही देखने को मिलती है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद जमाउद्दीन ने जो ईमानदारी दिखाई है वह सराहनीय व प्रेरणादायक है.

वहीं, इस दौरान रुपेन्द्र खुंद ने बताया कि उन्हें पैसों की परवाह नहीं थी, लेकिन जो बिहार के युवक ने यहां पर ईमानदारी दिखाई है उसका मान-सम्मान करता हूं. इस तरह के लोग आजकल बहुत कम मिलते हैं. यही वजह है कि युवक को सम्मानित किया गया है. ताकि समाज में भी एक संदेश जा सके और सभी लोग ईमानदारी से कार्य करें.

रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में मोहम्मद जमाउद्दीन नामक एक युवक ने महिला का पैसों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. घटना रामपुर बाजार की है जब युवक को एक पैसों से भरा पर्स मिला. पर्स में करीब साढे़ 17 हजार रुपये थे. पैसे देख कर भी युवक का हृदय नहीं डगमगाया और उसने पर्स में दिखी एक पर्ची पर मोबाइल नंबर पर फोन किया तो पता चला कि ये पर्स रुपेन्द्र खुंद निवासी ननखड़ी की पत्नी की है.

रुपेन्द्र खुंद ने युवक को बताया कि उनकी पत्नी के द्वारा अचानक बाजार में यह पर्स गुम हो गया था. जिसके बाद यह पर्स मोहम्मद जमाउद्दीन को मिला और पर्स रुपेन्द्र खुंद को लौटा दिया. ऐसे में रुपेन्द्र खुंद ने युवक को सम्मानित करने का निर्णय लिया.

युवक की इनकी ईमानदारी को देखते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर के हाथों से मोमेन्टो व नगदी देकर सम्मानित किया गया. वहीं, इस दौरान डीएसपी रामपुर ने बताया कि इस तरह की ईमानदारी आजकल कम लोगों में ही देखने को मिलती है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद जमाउद्दीन ने जो ईमानदारी दिखाई है वह सराहनीय व प्रेरणादायक है.

वहीं, इस दौरान रुपेन्द्र खुंद ने बताया कि उन्हें पैसों की परवाह नहीं थी, लेकिन जो बिहार के युवक ने यहां पर ईमानदारी दिखाई है उसका मान-सम्मान करता हूं. इस तरह के लोग आजकल बहुत कम मिलते हैं. यही वजह है कि युवक को सम्मानित किया गया है. ताकि समाज में भी एक संदेश जा सके और सभी लोग ईमानदारी से कार्य करें.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: एक लाचार मां की डीसी से फरियाद, बेटे के इलाज तक ना काटें BPL लिस्ट से नाम

ये भी पढ़ें: शादी समारोह में परिवार गया था, जब वापस आए तो जल चुका था आशियाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.