शिमलाः पूर्व प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा के समर्थन में उतर आए हैं. बिंदल न एक बयान के माध्यम से कहा कि बीजेपी अनुशासन में काम करने वाली पार्टी है. इस पार्टी को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवानी सरीखे लाखों कार्यकर्ताओं ने अपने खून पसीने से बनाया है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी एक वैचारिक संगठन है, जो व्यक्ति विशेष के लिए और केवल सत्ता प्राप्ति के लिए काम नहीं करती है. ऐसे में किसी भी बीजेपी के नेता को सार्वजनिक तौर पर मीडिया के सामने पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता के प्रति बयान देना बिलकुल गलत है.
डॉ. बिन्दल ने कहा कि पार्टी में जो भी निर्णय होते हैं वे सामुहिक स्तर पर होते हैं, प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर पदाधिकारियों, मोर्चा, प्रकोष्ठों आदि में दायित्वों का बंटवारा एक प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है और उसके लिए केवल एक व्यक्ति को जिम्मेवार ठहराना पूरी तरह से गलत है.
बिंदल ने कहा कि पवन राणा ने प्रदेश अध्यक्षों व अन्य नेताओं से मिलकर संगठन को जमीनी स्तर पर उतारा है. बता दें कि बिंदल का ये बयान ध्वाला के उस बयान के बाद आया है जब ज्वालामुखी से विधायक रमेश धवाला ने पवन राणा पर सरकारी कार्यों और उनके विधानसभा क्षेत्र में दखल देने का आरोप लगाया है.
रमेश धवाला ने कहा था कि संगठन मंत्री बिना विधायकों की सलाह लिए हर विधानसभा क्षेत्र में अपने लोगों को संगठन में शामिल कर रहे हैं. जिससे वहां के पुराने कार्यकर्ताओं और विधायकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया था कि ऐसे लोग जिनके पास भाजपा की प्राइमरी मेंबरशिप तक नहीं है. उन लोगों को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. ऐसे कार्यों से उन कार्यकर्ताओं के हाथ निराशा लगती है जो वर्षों से बिना किसी लालच के संगठन की सेवा में लगे हुए हैं इसलिए संगठन मंत्री को स्थानीय विधायकों और नेताओं से संपर्क करने के बाद ही लोगों को ब्लॉक किया जिला कार्यकारिणी में शामिल करना चाहिए