शिमला: राजधानी शिमला के जिला अस्पताल डीडीयू में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पहली घोषणा डिजिटल एक्सरे मशीन मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. जिला अस्पताल डीडीयू में इन दिनों 1,000 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. उन में से 400 से 500 मरीजों का प्रतिदिन डिजिटल एक्सरे किया जाता है, जबकि ये सभी एक्सरे निशुल्क हो रहे हैं. बाजार में यही एक्सरे 50 रुपये से 300 रुपये तक होता है.
इससे पहले अस्पताल में पुरानी एक्सरे मशीन थी जो प्रायः खराब रहती थी और मरीजों को या तो आईजीएमसी रेफर किया जाता था या मरीज निजी अस्पताल में महंगे में टेस्ट करवाते थे. आईजीएमसी प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां पहले ही मरीजों की भीड़ रहती थी. ऐसे में डीडीयू के मरीज काफी परेशान हो जाते थे. सीएम ने लोगों की पीड़ा को समझा और पहली घोषणा डिजिटल एक्सरे की कर दी.
25 दिसंबर 2017 को की थी घोषणा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीएम बनने से पहले डीडीयू अस्पताल में 25 दिसंबर को डिजिटल एक्सरे मशीन लगवाने की घोषणा की थी. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर मरीजों को फल बांटने के लिए अस्पताल में पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की डिमांड पर घोषणा की थी कि डीडीयू में जल्द ही (DDU Hospital Shimla) डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित की जाएगी. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद थे, जबकि घोषणा के दो दिन बाद 27 दिसंबर को जयराम ठाकुर ने सीएम पद की शपथ ली थी.
इस सम्बंध में डीडीयू अस्पताल के एमएस डॉ. लोकिन्दर शर्मा ने बताया कि सीएम की पहली घोषणा डिजिटल एक्सरे से मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है. इस एक्सरे में मरीजों के सभी एक्सरे निशुल्क किए जा रहे हैं. उनका कहना था कि प्रतिदिन 400 से 500 टेस्ट इसमें किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए ज्योतिष शास्त्र में होली की विशेष बातें और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त