ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price:  जानिए क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. आज दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये और डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई पेट्रोल 110.42 रुपये और डीजल 101.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो शिमला में पेट्रोल 102.37 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.88 रुपये प्रति लीटर, लाहौल स्पीति में पेट्रोल 104.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 8:12 AM IST

डीजल-पेट्रोल
डीजल-पेट्रोल

शिमला: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों में आज राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. इससे पहले 11 अक्टूबर 2021 को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.

आज दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये और डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई पेट्रोल 110.42 रुपये और डीजल 101.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई पेट्रोल 101.83 रुपये और डीजल 97.61 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 105.10 रुपये और डीजल 96.28 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो शिमला में पेट्रोल 102.37 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.88 रुपये प्रति लीटर, लाहौल स्पीति में पेट्रोल 104.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

वीडियो
जिलापेट्रोलडीजल
शिमला102.37 रुपये प्रति लीटर92.88 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर100.69 रुपये प्रति लीटर91.43 रुपये प्रति लीटर
चंबा101.67 रुपये प्रति लीटर92.26 रुपये प्रति लीटर
मंडी101.29 रुपये प्रति लीटर91.91 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर101.73 रुपये प्रति लीटर92.39 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर102.24 रुपये प्रति लीटर94.20 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा100.81 रुपये प्रति लीटर91.56 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर103.84 रुपये प्रति लीटर94.14 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू102.08 रुपये प्रति लीटर92.62 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति104.02 रुपये प्रति लीटर94.27 रुपये प्रति लीटर
सोलन100.73 रुपये प्रति लीटर91.48 रुपये प्रति लीटर
ऊना99.54 रुपये प्रति लीटर90.32 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें: हिमाचली युवाओं के खून में घुल रहा नशे का जहर, हाईकोर्ट भी स्कूल छात्रों द्वारा नशे के सेवन पर जता चुका है चिंता

शिमला: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों में आज राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. इससे पहले 11 अक्टूबर 2021 को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.

आज दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये और डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई पेट्रोल 110.42 रुपये और डीजल 101.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई पेट्रोल 101.83 रुपये और डीजल 97.61 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 105.10 रुपये और डीजल 96.28 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो शिमला में पेट्रोल 102.37 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.88 रुपये प्रति लीटर, लाहौल स्पीति में पेट्रोल 104.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

वीडियो
जिलापेट्रोलडीजल
शिमला102.37 रुपये प्रति लीटर92.88 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर100.69 रुपये प्रति लीटर91.43 रुपये प्रति लीटर
चंबा101.67 रुपये प्रति लीटर92.26 रुपये प्रति लीटर
मंडी101.29 रुपये प्रति लीटर91.91 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर101.73 रुपये प्रति लीटर92.39 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर102.24 रुपये प्रति लीटर94.20 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा100.81 रुपये प्रति लीटर91.56 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर103.84 रुपये प्रति लीटर94.14 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू102.08 रुपये प्रति लीटर92.62 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति104.02 रुपये प्रति लीटर94.27 रुपये प्रति लीटर
सोलन100.73 रुपये प्रति लीटर91.48 रुपये प्रति लीटर
ऊना99.54 रुपये प्रति लीटर90.32 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें: हिमाचली युवाओं के खून में घुल रहा नशे का जहर, हाईकोर्ट भी स्कूल छात्रों द्वारा नशे के सेवन पर जता चुका है चिंता

Last Updated : Oct 12, 2021, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.