शिमला: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. प्रदेश की सारी सीमाओं को सील कर दिया गया है. हर आने-जाने वालों पर प्रशासन पैनी नजर रख रही है. सूबे के डीजीपी सीताराम मरडी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
डीजीपी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान बाहर राज्य से हिमाचल आने वाले लोग कानून को अपने हाथ में न लें. पुलिस के कहने पर क्वारंटाइन पूरा करें अन्यथा इसके नतीजे गंभीर होंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब से एक व्यक्ति डलहौजी आया और पुलिस ने जब उसे क्वारंटाइन के लिए कहा तो उसने पुलिस पर हमला कर दिया, जो कि गलत बात है.
डीजीपी ने कहा कि हमें अभी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि देश मे कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात कही है. उनका कहना था कि रोटरी क्लब को लोगों की मदत के लिए आगे आना चाहिए.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कहर मचाया हुआ है लेकिन हिमाचल में स्थिति बाकी राज्यों से बेहतर है. अगर लोगों द्वारा एहतियात नहीं बरता गया तो समस्या बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में धूप खिलने से किसानों के चेहरे खिले, गेहूं थ्रेसिंग का कार्य जोरों पर