शिमला: प्रदेश भर में अगले कुछ दिनों तक आंधी, तूफान व भारी बारिश की होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में प्रदेश भर में, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में लहासे गिरने, सड़क टूटने, बह जाने और नदी नालों में भारी बाढ़ जैसी स्थिति अचानक उत्पन्न हो सकती है. जिस कारण सफर करना जोखिम भरा व घातक हो सकता है.
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मंगलवार को प्रदेशवासियों और पर्यटकों से अपील की हैं कि ऐसे मौसम में केवल उन स्थितियों में ही घर से बाहर निकले, जब बहुत जरूरी हो. बारिश के दौरान सफर के दौरान विंड शील्ड को बार-बार साफ करते रहें, ताकि सामने की चीजें साफ दिखती रहे और वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं.
सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने से हादसों को रोका जा सकता है. बरसात के मौसम में देर रात और अल सुबह सफर करने से परहेज करें. क्योंकि इन दोनों समय में धुंध अधिक होने की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है.
डीजीपी ने कहा कि हर समय लो बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से दृश्यता साफ होगी. भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध होने की दृष्टि में वाहन सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करें और तुरंत संबंधित विभाग व प्रशासन को सूचित करें और ऐसे इलाकों में जाने से परहेज करें जहां, अक्सर भूमि कटाव, लहासे गिरना, बाढ़ और बादल फटने जैसी घटनाएं आम तौर पर घटित होती है.
हिमाचल प्रदेश में अधिकतर क्षेत्र पहाड़ी होने के कारण बरसात के मौसम में बहुत सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से अधिकतर जानलेवा व घातक साबित होती हैं. इसलिए उपरोक्त सुझावों का विशेष ध्यान रखकर अपनी और परिवार जनों की सुरक्षा करें.