ETV Bharat / city

दो साल बाद हवाई उड़ान: सोमवार से उड़िए दिल्ली टू शिमला, किराया सिर्फ 2480 रुपए - Himachal Chief Secretary RD Dhiman

(Delhi to Shimla flight ) सोमवार यानी 26 सितंबर से दिल्ली से शिमला और शिमला से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान शुरू हो जाएंगी. 55 मिनट के सफर (Delhi to Shimla air time) का किराया मात्र 2480 होगा. 2 दोल बाद शुरू हो रही हवाई उड़ानों से पर्यटन कारोबार को भी फायदा मिलेगा.

दो साल बाद हवाई उड़ान
दो साल बाद हवाई उड़ान
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 8:39 AM IST

शिमला: देश की राजधानी दिल्ली से हिमाचल की राजधानी शिमला के लिए फिर से हवाई उड़ान से जुडऩे की संभावना बन गई (Delhi to Shimla flight ) है. सोमवार यानी 26 सितंबर से दिल्ली से शिमला और शिमला से दिल्ली के लिए (Shimla to Delhi fligh) नियमित उड़ान शुरू हो जाएंगी. इसके लिए हाल ही में शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी से एटीआर-42 विमान का लैंडिंग ट्रायल सफल हो (ATR 42 aircraft landing trial successful) गया है. मौसम व अन्य परिस्थितियां सामान्य रहने पर 26 सितंबर से उड़ाने शुरू हो जाएंगी.

2480 बस लगेगा किराया: शिमला से दिल्ली का किराया 2480 रुपए (Delhi to Shimla airfare) होगा. पहले सितंबर की 6 तारीख को ये उड़ान शुरू होनी थीं, लेकिन मौसम की खराबी के कारण शेड्यूल बदला गया है. उल्लेखनीय है कि 2 साल से शिमला से दिल्ली के बीच हवाई उड़ान बंद थी. पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उड़ान योजना की शुरुआत भी शिमला से ही की थी. शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई (Jubbarhatti Airport of Shimla) अड्डे की पट्टी का विस्तार किया गया है, ताकि बड़े विमान उड़ान भर सकें.

55 मिनट का सफर: शिमला से दिल्ली का हवाई सफर केवल 55 मिनट का (Delhi to Shimla air time) है. हवाई सेवा शुरू होने के बाद पर्यटन को भी लाभ होगा. यहां अब एटीआर-42 विमान में एक साथ 34 सवारियां आ सकेंगी. हिमाचल प्रदेश में शिमला के जुब्बड़हट्टी, कुल्लू के भुंतर व कांगड़ा के गग्गल में हवाई अड्डे हैं. शिमला से कुल्लू व कांगड़ा के लिए एलायंस एयर ने उड़ान शुरू करने पर हामी भरी है, लेकिन इसके लिए 11 करोड़ रुपए के करीब वाइबल गैप फंडिंग की मांग की है.

8 लाख सैलानी आते थे: इस पर भी राज्य सरकार जल्द ही फैसला लेगी. फिलहाल 2 साल बाद शिमला से दिल्ली के लिए हवाई उड़ान 26 सितंबर से शुरू होने के आसार पूरे हैं. हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव आरडी (Himachal Chief Secretary RD Dhiman) धीमान का कहना है कि ट्रायल लैंडिंग सफल रही है. अब नियमित उड़ानें शुरू हो सकेंगी. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सेक्टर को हवाई उड़ान से लाभ होगा. पूर्व में जब शिमला में नियमित सेवा थी तो सालाना 8 लाख सैलानी अकेले दिल्ली से शिमला बरास्ता हवाई जहाज से आते थे. बस से दिल्ली से शिमला का सफर 8 घंटे का है, जबकि हवाई उड़ान के जरिए ये सफर महज 55 मिनट का है.
ये भी पढ़ें : National Rafting Competition: ब्यास की धारा में आज से हुनर दिखाएंगे 17 राज्यों के खिलाड़ी

शिमला: देश की राजधानी दिल्ली से हिमाचल की राजधानी शिमला के लिए फिर से हवाई उड़ान से जुडऩे की संभावना बन गई (Delhi to Shimla flight ) है. सोमवार यानी 26 सितंबर से दिल्ली से शिमला और शिमला से दिल्ली के लिए (Shimla to Delhi fligh) नियमित उड़ान शुरू हो जाएंगी. इसके लिए हाल ही में शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी से एटीआर-42 विमान का लैंडिंग ट्रायल सफल हो (ATR 42 aircraft landing trial successful) गया है. मौसम व अन्य परिस्थितियां सामान्य रहने पर 26 सितंबर से उड़ाने शुरू हो जाएंगी.

2480 बस लगेगा किराया: शिमला से दिल्ली का किराया 2480 रुपए (Delhi to Shimla airfare) होगा. पहले सितंबर की 6 तारीख को ये उड़ान शुरू होनी थीं, लेकिन मौसम की खराबी के कारण शेड्यूल बदला गया है. उल्लेखनीय है कि 2 साल से शिमला से दिल्ली के बीच हवाई उड़ान बंद थी. पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उड़ान योजना की शुरुआत भी शिमला से ही की थी. शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई (Jubbarhatti Airport of Shimla) अड्डे की पट्टी का विस्तार किया गया है, ताकि बड़े विमान उड़ान भर सकें.

55 मिनट का सफर: शिमला से दिल्ली का हवाई सफर केवल 55 मिनट का (Delhi to Shimla air time) है. हवाई सेवा शुरू होने के बाद पर्यटन को भी लाभ होगा. यहां अब एटीआर-42 विमान में एक साथ 34 सवारियां आ सकेंगी. हिमाचल प्रदेश में शिमला के जुब्बड़हट्टी, कुल्लू के भुंतर व कांगड़ा के गग्गल में हवाई अड्डे हैं. शिमला से कुल्लू व कांगड़ा के लिए एलायंस एयर ने उड़ान शुरू करने पर हामी भरी है, लेकिन इसके लिए 11 करोड़ रुपए के करीब वाइबल गैप फंडिंग की मांग की है.

8 लाख सैलानी आते थे: इस पर भी राज्य सरकार जल्द ही फैसला लेगी. फिलहाल 2 साल बाद शिमला से दिल्ली के लिए हवाई उड़ान 26 सितंबर से शुरू होने के आसार पूरे हैं. हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव आरडी (Himachal Chief Secretary RD Dhiman) धीमान का कहना है कि ट्रायल लैंडिंग सफल रही है. अब नियमित उड़ानें शुरू हो सकेंगी. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सेक्टर को हवाई उड़ान से लाभ होगा. पूर्व में जब शिमला में नियमित सेवा थी तो सालाना 8 लाख सैलानी अकेले दिल्ली से शिमला बरास्ता हवाई जहाज से आते थे. बस से दिल्ली से शिमला का सफर 8 घंटे का है, जबकि हवाई उड़ान के जरिए ये सफर महज 55 मिनट का है.
ये भी पढ़ें : National Rafting Competition: ब्यास की धारा में आज से हुनर दिखाएंगे 17 राज्यों के खिलाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.