शिमला: नियमित हवाई उड़ानों के लिए 2012 से बंद शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट अब शुरू हो गया है. सुबह दिल्ली से एलायंस एयर के फिक्स्ड विंग एयर क्राफ्ट एटीआर-42 (600) का शिमला पहुंचा. इसके पहले एम जयराम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारंभ किया. यात्री को इसके लिए 2480 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. एलायंस एयर के अनुसार विमान सुबह 6:25 बजे दिल्ली से चलकर 7:35 बजे शिमला पहुंचेगा. उसके बाद शिमला से दिल्ली के लिए सुबह 8 बजे उड़ान होगी. विमान 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगा. शिमला को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों कुल्लू और धर्मशाला से भी जोड़ा जाएगा. (Delhi to Shimla air service starts from today)
50 फीसदी सीट के लिए उपदान: 48 सीटर एटीआर विमान से यात्रियों को हवाई सेवा उपलब्ध होगी. विमान की 50 फीसदी सीटें उपदान और शेष पूरी दरों पर मिलेंगी. शिमला-दिल्ली का बिना उपदान का किराया 5,000 रहेगा, जबकि, उपदान वाली सीटों का किराया 2,500 रुपये प्रति सीट रखा है. पहले बुकिंग कराने वाले 50 फीसदी यात्रियों को ही उपदान मिलेगा. दिल्ली से हवाई जहाज यात्रियों को लेकर 8 बजे जुबड़हट्टी पहुंचेगा. शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट (Shimla Jubbarhatti Airport) में बड़े विमानों को भी लैंडिंग नहीं हो रही थी. यहां हवाई पट्टी का विस्तार किया गया है. यहां हवाई पट्टी के विस्तार पर 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. जुब्बड़हट्टी में अब हवाई पट्टी 1189 मीटर की गई. (Shimla flights start )
2017 में उड़ान योजना की शुरुआत: गौरतलब है कि इसी हवाई अड्डे से पीएम नरेंद्र मोदी ने 2017 में उड़ान योजना शुरू की थी. यहां पूर्व में 75 करोड़ रुपये के वाइबल गैप फंडिंग को लेकर मामला लटका रहा था. हाईकोर्ट में एक याचिका में अदालत से सरकार को जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट शुरू करने के आदेश जारी करने को कहा गया था. बाद में हवाई पट्टी के विस्तार का मामला आ गया. अभी यहां सिर्फ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होती है. यदि बड़े विमान उतरें तो पर्यटन को अपार लाभ होगा. दिल्ली से यहां की दूरी महज 55 मिनट में तय होगी. यहां से सेवाएं शुरू होने पर सालाना अकेले दिल्ली से शिमला 10 लाख से अधिक सैलानियों की आमद होगी.
हिमाचल सरकार ने दी मंजूरी: प्रदेश सरकार शिमला-धर्मशाला और शिमला-कुल्लू रूट पर 50 प्रतिशत सीटों को उचित रूप से अंडरराइट करेगी, जिसके लिए सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी प्रदान की जा चुकी है. पर्यटन विभाग इस संबंध में वित्त विभाग के साथ व्यापक चर्चा के बाद इसकी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया. (CM Jairam started with video conferencing)