शिमला: उपमंडल ठियोग में करीब 90 दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत (dead body recoverd in theog) में मिला है. 52 वर्षीय भगत राम 21 नवंबर 2021 से ही लापता था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार 21 नवंबर 2021 को भगत राम अपने घर से गाड़ी की किश्त जमा कराने निकला था, उसके बाद वह घर ही नहीं लौटा. परिजनों ने ठियोग थाना में मामले की सूचना दी. 3 महीने तक पुलिस द्वारा जांच के बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आया तो, परिजनों ने इसी माह फरवरी में डीजीपी संजय कुंडू से मुलाकात सीआईडी जांच की मांग की थी. इस पर एक कमेटी गठित की गई थी.
मृतक भगत राम की बेटी निशा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता की हत्या की गई है. पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. निशा ने बताया की 21 नवंबर 2021 जब उसके पिता घर से बाहर गए थे, तो उनके साथ चार-पांच लोग थे. जिस हालत में शव मिला है, इससे प्रतीत होता है की उनकी हत्या हुई हो. मृतक की भाभी सीमा ने बताया कि भगतराम बहुत ईमानदार और अच्छा आदमी था. मामले में पुलिस ने उन्हें गुमराह किया है.