शिमला: राजधानी शिमला में सोमवार सुबह तब सनसनी फैल गयी जब नाले में एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा मिला. 2 दिन से लापता व्यक्ति का शव ब्यूलिया के समीप नाले में जब लोगों को दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह छोटा शिमला पुलिस को सूचना मिली कि ब्यूलिया के समीप नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक व्यक्ति नाले में पड़ा है. मृतक की पहचान शंकर सिंह कंवर सपुत्र दुर्गा सिंह निवासी क्वालग डाकघर ब्यूलिया तहसील व जिला शिमला उम्र 78 वर्ष के रूप में हुई है.
डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर 2021 को थाना छोटा शिमला में इस व्यक्ति के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई थी. उन्होंने बताया कि जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी तो छोटा शिमला थाना प्रभारी प्रवीण ठाकुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद किया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही असल कारण का पता लग सकेगा. वहीं, पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि शहर में आये दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. एक महीने के भीतर 3,4 मामले सामने आए हैं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या हादसा. पुलिस हर पहलू की बारिकी से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगा कि मौत का क्या कारण है.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले सरकार की नाहन को सौगात, विधायक बिंदल ने किया फायर हाइड्रेंट स्कीम का लोकार्पण