ETV Bharat / city

किन्नौर में अब तक 12 पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रतिनिधि, डीसी ने की ये अपील

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:07 PM IST

जिला किन्नौर में अब तक 73 पंचायतों में से 12 पंचायतें निर्विरोध प्रकिया के जरिए अपने प्रतिनिधि को चुन लिया है. डीसी किन्नौर ने भी लोगों से कोरोना संक्रमण के ध्यान में रखते हुए निर्विरोध तरीके से अपने पंचायत प्रतिनिधि को चुनने की अपील की है.

dc kinnaur on panchayat election
dc kinnaur on panchayat election

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर की सभी पंचायतों में चुनावी हलचल बढ़ गई है. मंगलवार को किन्नौर डीसी हेमराज बैरवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में पंचायती राज के चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही जिला में कई पंचायतों ने अब तक निर्विरोध चुनाव प्रकिया के तहत अपने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को चुन लिया है जो गांव के विकास के लिए सही निर्णय बताया जा रहा है.

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि कोरोना काल में पंचायती राज के चुनाव करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है. जिला प्रशासन इस चुनाव को लेकर गम्भीर हैं और जिला के अंदर अधिकारियों समेत कर्मचारियों को पंचायती राज के चुनावों के लिए तैनाती पर चर्चा भी शुरू हो चुकी है.

वीडियो.

12 पंचायतों में निर्विरोध प्रकिया से चुने गए प्रतिनिधि

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला में अब तक करीब 12 पंचायतों में निर्विरोध प्रकिया को अपनाया है. उन्होंने जिला के दूसरे पंचायतों से भी अपील करते हुए कहा कि जितने ज्यादा पंचायत निर्विरोध प्रकिया को अपना कर अपने प्रतिनिधि चुनते हैं, उतनी ही जल्दी गांव के विकास के साथ चुनावी प्रकिया में ड्यूटी देने वाले कर्मियों को भी परेशानी कम होगी.

पंचायतें कर रहीं मंथन

बता दें कि जिला में अब तक 73 पंचायतों में से 12 पंचायतें निर्विरोध प्रकिया के जरिए प्रतिनिधि को चुन चुकी हैं. वहीं, दूसरी ओर जिला के कई पंचायतें अभी निर्विरोध चुनावों की प्रकिया पर विचार मंथन कर रही है. जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण को रोकने में भी निर्विरोध चुनावी प्रक्रिया कारगर साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- पालमपुर: कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हुआ पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का अंतिम संस्कार

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर की सभी पंचायतों में चुनावी हलचल बढ़ गई है. मंगलवार को किन्नौर डीसी हेमराज बैरवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में पंचायती राज के चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही जिला में कई पंचायतों ने अब तक निर्विरोध चुनाव प्रकिया के तहत अपने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को चुन लिया है जो गांव के विकास के लिए सही निर्णय बताया जा रहा है.

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि कोरोना काल में पंचायती राज के चुनाव करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है. जिला प्रशासन इस चुनाव को लेकर गम्भीर हैं और जिला के अंदर अधिकारियों समेत कर्मचारियों को पंचायती राज के चुनावों के लिए तैनाती पर चर्चा भी शुरू हो चुकी है.

वीडियो.

12 पंचायतों में निर्विरोध प्रकिया से चुने गए प्रतिनिधि

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला में अब तक करीब 12 पंचायतों में निर्विरोध प्रकिया को अपनाया है. उन्होंने जिला के दूसरे पंचायतों से भी अपील करते हुए कहा कि जितने ज्यादा पंचायत निर्विरोध प्रकिया को अपना कर अपने प्रतिनिधि चुनते हैं, उतनी ही जल्दी गांव के विकास के साथ चुनावी प्रकिया में ड्यूटी देने वाले कर्मियों को भी परेशानी कम होगी.

पंचायतें कर रहीं मंथन

बता दें कि जिला में अब तक 73 पंचायतों में से 12 पंचायतें निर्विरोध प्रकिया के जरिए प्रतिनिधि को चुन चुकी हैं. वहीं, दूसरी ओर जिला के कई पंचायतें अभी निर्विरोध चुनावों की प्रकिया पर विचार मंथन कर रही है. जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण को रोकने में भी निर्विरोध चुनावी प्रक्रिया कारगर साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- पालमपुर: कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हुआ पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.