बर्फबारी से निपटने के लिए DC ने बुलाई बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
राजधानी शिमला में बर्फबारी से निपटने के लिए डीसी अमित कश्यप ने रविवार को बैठक का आयोजन किया. बैठक में डीसी ने संबंधित विभाग को हिमपात से निपटने के निर्देश जारी किए.
बैठक
Intro:
साल की पहली बर्फ़बारी से निपटने में फेल हुए जिला प्रशासन अब आगामी बर्फ़बारी से निपटने के लिए तैयारी में जुट गया है ! रविवार को छुट्टी के दिन शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने बैठक बुलाई और सभी विभागों के के अधिकारियो बर्फ़बारी से निपटने के सख्त निर्देश दिए ! आयुक्त ने हर दो किलोमीटर पर एक जेसीबी बर्फ़बारी से पहले ही तैनात करने के निर्देश जारी किए ताकि जैसे ही बर्फ़बारी शुरू हो तो समय से बर्फ को सडको से हटाया जा सके ! उन्होंने बर्फ़बारी होने पर दूध व् एनी रोजमर्रा की वस्तुओ को शहर में सप्लाई के प्रबधन करने को भी कहा !
Body:उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा की मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बर्फ़बारी को लेकर ओरेंज अलर्ट को चेतवानी जारी की गई है जिसको देखते हुए आज बैठक बुलाई गई है जिसमे ये फैसला लिया गया है कि हर दो किलोमीटर बाद जेसीसी डोजर तैनात किया जायेगा ! उन्होंने कहा की पहले बर्फ जमा होने का इन्तजार किया जाता था जिसके बाद हटाने का काम शुरू किया जाता है इससे बर्फ जम जाती थी जिसे हटाने में दिक्कत आती थी वाही अब जैसे ही बर्फ जमा होने लगेगी तो जेसीबी अपना काम शुरू कर देगी और बर्फ को समय समय पर हटाया जायेगा ! इसके अलावा उपरी शिमला को जाने वाले मार्ग ढली से फागु में अतिरिक्त जेसीबी और मैन पावर तैनात करने के आदेश दे दिए है ताकि इस सडको को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद नही होने दिया जायेगा ! खड्डा पत्थर और नारकंडा में भी सडको को खुला रखने का हर संभव पर्यास किया जायेगा ! उन्होंनेक आहा की यदि भारी बर्फ़बारी होती है और शोघी तारादेवी में कोहरा जमता है तो रोजमर्रा की वस्तुओं की सप्लाई के लिए छोटी गाड़ियाँ तैनात की जायेगी ताकि शहर में दूध व् अन्य वस्तुएं समय पर पहुच सके !
Conclusion:बता दे बीते दिन हुई बर्फ़बारी से निपटने में जिला प्रशासन पूरी तरह से नाकाम हो गाया था चार दिन तक शहर में यातायात पूरी तरह से ठप्प रहा और उपरी शिमला के लिए भी वाहनों की आवाजाही नही हो पाई वाही शहर में भी सडको पर बर्फ जमी जिससे लोगो को चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! अभी भी उपरी शिमला में कई इलाको में यातायता ठप्प पड़ा हुआ है !
साल की पहली बर्फ़बारी से निपटने में फेल हुए जिला प्रशासन अब आगामी बर्फ़बारी से निपटने के लिए तैयारी में जुट गया है ! रविवार को छुट्टी के दिन शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने बैठक बुलाई और सभी विभागों के के अधिकारियो बर्फ़बारी से निपटने के सख्त निर्देश दिए ! आयुक्त ने हर दो किलोमीटर पर एक जेसीबी बर्फ़बारी से पहले ही तैनात करने के निर्देश जारी किए ताकि जैसे ही बर्फ़बारी शुरू हो तो समय से बर्फ को सडको से हटाया जा सके ! उन्होंने बर्फ़बारी होने पर दूध व् एनी रोजमर्रा की वस्तुओ को शहर में सप्लाई के प्रबधन करने को भी कहा !
Body:उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा की मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बर्फ़बारी को लेकर ओरेंज अलर्ट को चेतवानी जारी की गई है जिसको देखते हुए आज बैठक बुलाई गई है जिसमे ये फैसला लिया गया है कि हर दो किलोमीटर बाद जेसीसी डोजर तैनात किया जायेगा ! उन्होंने कहा की पहले बर्फ जमा होने का इन्तजार किया जाता था जिसके बाद हटाने का काम शुरू किया जाता है इससे बर्फ जम जाती थी जिसे हटाने में दिक्कत आती थी वाही अब जैसे ही बर्फ जमा होने लगेगी तो जेसीबी अपना काम शुरू कर देगी और बर्फ को समय समय पर हटाया जायेगा ! इसके अलावा उपरी शिमला को जाने वाले मार्ग ढली से फागु में अतिरिक्त जेसीबी और मैन पावर तैनात करने के आदेश दे दिए है ताकि इस सडको को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद नही होने दिया जायेगा ! खड्डा पत्थर और नारकंडा में भी सडको को खुला रखने का हर संभव पर्यास किया जायेगा ! उन्होंनेक आहा की यदि भारी बर्फ़बारी होती है और शोघी तारादेवी में कोहरा जमता है तो रोजमर्रा की वस्तुओं की सप्लाई के लिए छोटी गाड़ियाँ तैनात की जायेगी ताकि शहर में दूध व् अन्य वस्तुएं समय पर पहुच सके !
Conclusion:बता दे बीते दिन हुई बर्फ़बारी से निपटने में जिला प्रशासन पूरी तरह से नाकाम हो गाया था चार दिन तक शहर में यातायात पूरी तरह से ठप्प रहा और उपरी शिमला के लिए भी वाहनों की आवाजाही नही हो पाई वाही शहर में भी सडको पर बर्फ जमी जिससे लोगो को चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! अभी भी उपरी शिमला में कई इलाको में यातायता ठप्प पड़ा हुआ है !
Last Updated : Jan 12, 2020, 5:51 PM IST