शिमलाः प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहें है. आये दिन शातिर नए-नए तरीके अपना कर लोगों को ठग रहे हैं. इस बार शातिरों ने लोगों को ठगने के लिए कोविड वैक्सीन का सहारा लिया है. इसके लिए साइबर पुलिस थाना ने अलर्ट जारी किया है.
वहीं, साइबर ठग लोगों को फोन कर खुद को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बता रहें है. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लोगों से आधार नंबर और ओटीपी मांग रहे है. वहीं, लोग शातिर के झांसे में आ जाते हैं और रजिस्ट्रेशन अपना आधार नंबर और ओटीपी बताते हैं जिसके बाद शातिर उनके अकांउट से पैसे निकाल रहें है.
विभाग ने डिटेल शेयर न करने की अपील
वहीं, जानकारी देते हुए साइबर पुलिस थाना के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने लोगों को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने या इससे संबंधित अन्य कार्यों के लिए आने वाली कॉल पर भरोसा न करें. ऐसे लोगों से आधार कार्ड, ओटीपी सहित अन्य जरूरी डिटेल शेयर न करें. ऐसा करने से आपके साथ बड़ी धोखाधड़ी हो सकती है.
नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन
वहीं, नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि सरकार की ओर से किसी भी तरह की वैक्सिनेशन की रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को कॉल नहीं किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने लोगों से ऐसे शातिरों से सतर्क रहने की अपील की.
वैक्सीनेक्शन के लिए प्लान तैयार
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेक्शन को लेकर सरकार का प्लान और तैयारी कर रही है. वैक्सीन को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा, किस तरह से टीकाकरण को अंजाम दिया जाएगा और वैक्सीनेशन के दौरान क्या परेशानियां आ सकती हैं, इन सभी बातों को जानने के लिए सरकार ने देश में ड्राई रन चलाया है. जिसे वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल भी कहा जा सकता हैं.
ये भी पढ़ेंः साइबर क्राइम : आपको ठगने के पैंतरे हैं हज़ार, आपको बचना है हर बार