शिमलाः हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम गुम्मा-कोटखाई में महासू कल्चर एंड वेलफेयर सोसायटी ने कोरोना टीकाकरण के प्रोत्साहन के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. इसमें 4 टीम ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता प्रेस इलेवन शिमला ने शिमला महासू-2 टीम को फाइनल में पांच रन से हराकर अपने नाम की. टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रेस इलेवन के गुलवंत ठाकुर मैन आफ दी सीरीज चुना गया.
कोरोना टीकाकरण के जागरुकता के लिए खेला गया मैच
फाइनल मुकाबले में प्रेस इलेवन ने 10 ओवर में 84 रन का लक्ष्य महासू इलेवन के सामने रखा. महासू इलेवन की टीम 79 ही रन बना पाई. शिमला प्रेस इलेवन से मनोज ने बेहतरीन गेंदबाजी कर तीन विकेट हासिल किए. इसमें विकास काल्टा को मैन ऑफ दी मैच चुना गया.
पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार
शिमला-महासू कल्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन बरागटा ने कहा कि पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चला रहा है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि कोविड का टीका कारगर नहीं है. इस मिथ्या को तोड़ने के लिये यहां प्रतियोगिता करवाई गई. उन्होंने बताया कि जिला शिमला में प्रतिभा बहुत है, लेकिन हमारे युवा भटक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद