ETV Bharat / city

किन्नौर महोत्सव में सजी शिल्प प्रदर्शनी, किन्नौरी हुनर को मिल रही पहचान

author img

By

Published : Nov 1, 2019, 7:04 PM IST

किन्नौर के रामलीला मैदान में औद्योगिक विभाग किन्नौर द्वारा मेले के उपलक्ष्य पर लकड़ी के सामानों व किन्नौरी शॉल की प्रदर्शनी आयोजित की गई है.

Crafts exhibition adorned at Kinnaur Festival

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रामलीला मैदान में औद्योगिक विभाग किन्नौर द्वारा मेले के उपलक्ष्य पर लकड़ी के सामानों व किन्नौरी शॉल की प्रदर्शनी लगी है. जिसमे किन्नौरी लकड़ी के दरवाजों की खास मांग को देखते हुए विभाग ने लकड़ी के मजबूत किन्नौरी व तिब्बती नक्काशी को मिलाकर स्थानीय लकड़ी के कारीगरों से दरवाजे तैयार कर प्रदर्शनी में लगाए गए हैं.

Crafts exhibition adorned at Kinnaur Festival
प्रदर्शनी में किन्नौरी नक्काशी से सजा दरवाजा

किन्नौर के लोग विभाग के सम्पर्क कर दरवाजों के लिए भी मांग कर रहे हैं. साथ ही विभाग की ओर से तीखी चित्रकारी व नक्काशी से बुनकरों ने किन्नौरी शॉल भी प्रदर्शित किए है. जिसमें हजारों की कीमत के अलग-अलग किन्नौरी टोपरू शॉल लगाए गए हैं.

वीडियो.

किन्नौरी शाल व अन्य सामान को बाहरी राज्यों से आये पर्यटक खूब खरीद रहे हैं. इस प्रदर्शनी में लकड़ी के मूर्तिया भी मौजूद हैं. जिन्हें किन्नौर में घरो के अंदर धन लाभ के लिए रखा जाता है. इसकी भी प्रदर्शनी सजाई हुई है और मेले में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किन्नौर महोत्सव में सजी फुलों की दुकानें, किन्नौरी टोपी की हैं शान

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रामलीला मैदान में औद्योगिक विभाग किन्नौर द्वारा मेले के उपलक्ष्य पर लकड़ी के सामानों व किन्नौरी शॉल की प्रदर्शनी लगी है. जिसमे किन्नौरी लकड़ी के दरवाजों की खास मांग को देखते हुए विभाग ने लकड़ी के मजबूत किन्नौरी व तिब्बती नक्काशी को मिलाकर स्थानीय लकड़ी के कारीगरों से दरवाजे तैयार कर प्रदर्शनी में लगाए गए हैं.

Crafts exhibition adorned at Kinnaur Festival
प्रदर्शनी में किन्नौरी नक्काशी से सजा दरवाजा

किन्नौर के लोग विभाग के सम्पर्क कर दरवाजों के लिए भी मांग कर रहे हैं. साथ ही विभाग की ओर से तीखी चित्रकारी व नक्काशी से बुनकरों ने किन्नौरी शॉल भी प्रदर्शित किए है. जिसमें हजारों की कीमत के अलग-अलग किन्नौरी टोपरू शॉल लगाए गए हैं.

वीडियो.

किन्नौरी शाल व अन्य सामान को बाहरी राज्यों से आये पर्यटक खूब खरीद रहे हैं. इस प्रदर्शनी में लकड़ी के मूर्तिया भी मौजूद हैं. जिन्हें किन्नौर में घरो के अंदर धन लाभ के लिए रखा जाता है. इसकी भी प्रदर्शनी सजाई हुई है और मेले में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किन्नौर महोत्सव में सजी फुलों की दुकानें, किन्नौरी टोपी की हैं शान

Intro:किन्नौर महोत्सव में सजे औद्योगिक विभाग के लकड़ी व पारम्परिक शॉल के प्रदर्शनी,हज़ारो के दाम के शॉल के दाम,और लकड़ी के दरवाजों की किन्नौरी नक्काशी से सजा रामलीला मैदान।




Body:जनजातीय जिला किन्नौर के रामलीला मैदान में औद्योगिक विभाग किन्नौर द्वारा मेले के उपलक्ष्य में लकड़ी के सामानों व किन्नौरी शॉल की प्रदर्शनी लगी हुई है जिसमे किन्नौरी लकड़ी के दरवाजों की खास मांग को देखते हुए विभाग ने लकड़ी के मजबूत किन्नौरी व तिब्बती नक्काशी को मिलाकर स्थानीय लकड़ी के कारीगरों से दरवाजे तैयार कर प्रदर्शनी में लगाई हुई है जिसे पिछले कल से किन्नौर के लोग विभाग के सम्पर्क से दरवाजो के लिए भी मांग करवा रहे है साथ ही साथ विभाग की ओर से तीखी चित्रकारी व नक्काशी से बुनकरों ने किन्नौरी शॉल भी प्रदर्शित किए है जिसमे हज़ारो की कीमत के अलग अलग किन्नौरी टोपरू शॉल लगाए है


Conclusion:जिसको बाहरी राज्यों से आये पर्यटक खूब खरीद रहे है और इस प्रदर्शनी में लकड़ी के मूर्तिया भी बने है जो किन्नौर में घरो के अंदर धन लाभ के लिए रखा जाता है उसकी भी बड़े रूप से प्रदर्शनी सजाई हुई है और मेले की भीड़ इसकी खूब खरीदारी कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.