किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रामलीला मैदान में औद्योगिक विभाग किन्नौर द्वारा मेले के उपलक्ष्य पर लकड़ी के सामानों व किन्नौरी शॉल की प्रदर्शनी लगी है. जिसमे किन्नौरी लकड़ी के दरवाजों की खास मांग को देखते हुए विभाग ने लकड़ी के मजबूत किन्नौरी व तिब्बती नक्काशी को मिलाकर स्थानीय लकड़ी के कारीगरों से दरवाजे तैयार कर प्रदर्शनी में लगाए गए हैं.
किन्नौर के लोग विभाग के सम्पर्क कर दरवाजों के लिए भी मांग कर रहे हैं. साथ ही विभाग की ओर से तीखी चित्रकारी व नक्काशी से बुनकरों ने किन्नौरी शॉल भी प्रदर्शित किए है. जिसमें हजारों की कीमत के अलग-अलग किन्नौरी टोपरू शॉल लगाए गए हैं.
किन्नौरी शाल व अन्य सामान को बाहरी राज्यों से आये पर्यटक खूब खरीद रहे हैं. इस प्रदर्शनी में लकड़ी के मूर्तिया भी मौजूद हैं. जिन्हें किन्नौर में घरो के अंदर धन लाभ के लिए रखा जाता है. इसकी भी प्रदर्शनी सजाई हुई है और मेले में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- किन्नौर महोत्सव में सजी फुलों की दुकानें, किन्नौरी टोपी की हैं शान