ETV Bharat / city

एचपीयू ईसी कोर्ट चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ, कांग्रेस-माकपा ने मारी बाजी - Himachal Pradesh University

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के ईसी कोर्ट चुनाव (HPU EC Court election 2022) में कांग्रेस माकपा समर्थित प्रत्याशियों ने दोनों पदों पर कब्जा किया है. वहीं, बीजेपी समर्थित कर्मचारियों को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार कांग्रेस और माकपा समर्थित कर्मचारियों ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को हराने के लिए साझा मोर्चा बनाया था. पढ़ें पूरी खबर...

एचपीयू ईसी कोर्ट चुनाव
एचपीयू ईसी कोर्ट चुनाव
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 7:53 PM IST

शिमला: विधानसभा चुनाव की आहट से पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के ईसी कोर्ट चुनाव (HPU EC Court election 2022) में कांग्रेस माकपा समर्थित प्रत्याशियों ने दोनों पदों पर कब्जा किया है. बीजेपी समर्थित कर्मचारियों को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार कांग्रेस और माकपा समर्थित कर्मचारियों ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को हराने के लिए साझा मोर्चा बनाया था.

ईसी के लिए सीधे मुकाबले में भाजपा समर्थित विपिन कुमार को 325 वोट मिले. वहीं कांग्रेस समर्थित राजकुमारी को 399 वोट पड़े. राजकुमारी 74 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल हुई हैं. 8 वोट अवैध घोषित किए गए. दूसरी ओर विवि कोर्ट के लिए भाजपा समर्थित बुद्धि राम को 339 वोट मिले और कांग्रेस-माकपा समर्थित रामलाल को 382 वोट मिले. इस पद पर कड़ा मुकाबला (Congress alliance won HPU EC Court election) रहा.

कांग्रेंस-माकपा समर्थित प्रत्याशी 43 वोटों से जीत दर्ज करने में सफल रहे. वहीं, 11 वाेट अवैध घोषित किए गए. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी कोई भी सीट नहीं बचा पाए हैं. खास बात यह है कि पूर्व ईसी सदस्य चौधरी वरयाम सिंह बैंस के बाद कोई भी प्रत्याशी अभी तक हैट्रिक नहीं लगा पाए हैं. पिछले साल भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का ईसी में कब्जा था, लेकिन इस बार बीजेपी समर्थकों को हार का सामना करना पड़ा.

आखिरी आधे घंटे में हुई अच्छी खासी वोटिंग: ईसी व कोर्ट चुनाव में कुल मतों 842 में से 721 वोट पड़े हैं. जिसमें से महज 19 वोट अवैध घोषित किए गए. सुबह 9 बजे से ही एचपीयू के सभागार में बनाए गए पोलिंग बूथ में कर्मचारियों की कतारें वोट डालने के लिए लगी रहीं. दोपहर 12 बजे तक मात्र 30 फीसदी ही वोटिंग हुई. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे तक यह आंकड़ा 85 फीसदी पहुंच गया. वहीं, आखिरी आधे घंटे में अच्छी खासी वोटिंग देखने को मिली.

चौथी बार चुनी गई महिला प्रत्याशी: बता दें कि ईसी के चुनाव में चौथी बार महिला प्रत्याशी चुनी गई हैं. ये चुनाव माकपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार के ईसी व कोर्ट पद पर अनुभवी कर्मचारी नेताओं ने चुनाव लड़ा और माकपा प्रत्याशियों ने ही दोनों पदों पर जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में रो पड़े पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान

शिमला: विधानसभा चुनाव की आहट से पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के ईसी कोर्ट चुनाव (HPU EC Court election 2022) में कांग्रेस माकपा समर्थित प्रत्याशियों ने दोनों पदों पर कब्जा किया है. बीजेपी समर्थित कर्मचारियों को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार कांग्रेस और माकपा समर्थित कर्मचारियों ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को हराने के लिए साझा मोर्चा बनाया था.

ईसी के लिए सीधे मुकाबले में भाजपा समर्थित विपिन कुमार को 325 वोट मिले. वहीं कांग्रेस समर्थित राजकुमारी को 399 वोट पड़े. राजकुमारी 74 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल हुई हैं. 8 वोट अवैध घोषित किए गए. दूसरी ओर विवि कोर्ट के लिए भाजपा समर्थित बुद्धि राम को 339 वोट मिले और कांग्रेस-माकपा समर्थित रामलाल को 382 वोट मिले. इस पद पर कड़ा मुकाबला (Congress alliance won HPU EC Court election) रहा.

कांग्रेंस-माकपा समर्थित प्रत्याशी 43 वोटों से जीत दर्ज करने में सफल रहे. वहीं, 11 वाेट अवैध घोषित किए गए. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी कोई भी सीट नहीं बचा पाए हैं. खास बात यह है कि पूर्व ईसी सदस्य चौधरी वरयाम सिंह बैंस के बाद कोई भी प्रत्याशी अभी तक हैट्रिक नहीं लगा पाए हैं. पिछले साल भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का ईसी में कब्जा था, लेकिन इस बार बीजेपी समर्थकों को हार का सामना करना पड़ा.

आखिरी आधे घंटे में हुई अच्छी खासी वोटिंग: ईसी व कोर्ट चुनाव में कुल मतों 842 में से 721 वोट पड़े हैं. जिसमें से महज 19 वोट अवैध घोषित किए गए. सुबह 9 बजे से ही एचपीयू के सभागार में बनाए गए पोलिंग बूथ में कर्मचारियों की कतारें वोट डालने के लिए लगी रहीं. दोपहर 12 बजे तक मात्र 30 फीसदी ही वोटिंग हुई. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे तक यह आंकड़ा 85 फीसदी पहुंच गया. वहीं, आखिरी आधे घंटे में अच्छी खासी वोटिंग देखने को मिली.

चौथी बार चुनी गई महिला प्रत्याशी: बता दें कि ईसी के चुनाव में चौथी बार महिला प्रत्याशी चुनी गई हैं. ये चुनाव माकपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार के ईसी व कोर्ट पद पर अनुभवी कर्मचारी नेताओं ने चुनाव लड़ा और माकपा प्रत्याशियों ने ही दोनों पदों पर जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में रो पड़े पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.