शिमला: प्रदेश में सोमवार यानि आज से 9वीं से लेकर 12वीं में पढ़ने वाले 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना वैक्सीन (Teenagers Vaccination in shimla) लगाई जा रही है. राजधानी शिमला में स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 84 सेंटर बनाये हैं. वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों में बच्चे सुबह 10 बजे ही पहुंच गए थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम 11 बजे के बाद ही सेंटर पर पहुंची. टीकाकरण देर से शुरू होने के बाद भी किशोरों में उत्साह कम नहीं हुआ.
शिमला शहर के संजौली में 11 बजे के बाद चिन्हित स्कूल में वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign in himachal) शुरू हुआ. वैक्सीनेशन के लिए स्कूल पहुंच रहे 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए स्कूल की तरफ से भी इंतजाम किए गए थे. वहीं, वैक्सीन लगवाने आए किशोरों का कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें आज वैक्सीन लगाई जा रही है. अब वह भी सुरक्षित हो जाएंगे. कोरोना के इस संकट में स्कूली छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, क्योंकि संक्रमण न फैले इस लिए स्कूल बंद थे और पढ़ाई ऑनलाइन हो रही थी, लेकिन अब उनकी यह परेशानी वैक्सीनेशन के बाद दूर हो जाएगी.
संजौली पीएचसी की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रियंका ने बताया कि जैसे-जैसे बच्चे आ रहे हैं उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है. बच्चों को वैक्सीन लगाने के बाद उन्हें आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन रूम में बिठाया जा रहा है. अगर किसी बच्चे को कोई रिएक्शन होता है तो उसके लिए इंतजाम किए गए हैं.
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने 15 जनवरी तक किशोरों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है. सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक प्रदेश के 2797 स्कूलों में वैक्सीनेशन होगी. 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर किसी भी नजदीकी स्कूल में वैक्सीन लगवा सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दो से तीन स्कूलों पर एक एंबुलेंस की सुविधा दी है.