शिमला: देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के 1,94,720 नए मामले (new cases of Corona) सामने आए हैं. मौतों की संख्या 24 घंटे में 442 दर्ज की गई, जो चिंताजनक है. कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. देश के 27 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,868 हो गई है.
वहीं, चिंता की बता यह है कि हिमाचल प्रदेश में (Corona cases in hp) भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. हिमाचल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1550 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 258 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 34 हजार 835 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 25 हजार 462 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
-
#7Pmupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/Opubf9rUzS
— National Health Mission HP (@nhm_hp) January 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#7Pmupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/Opubf9rUzS
— National Health Mission HP (@nhm_hp) January 11, 2022#7Pmupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/Opubf9rUzS
— National Health Mission HP (@nhm_hp) January 11, 2022
कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 20,514 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,17,51,871 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,16,390 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,19,393 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 16,088 बूस्टर डोज लगाई गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,60,70,510 हो गए हैं. अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 4,84,655 मरीज दम तोड़ चुके हैं. दूसरी तरफ, पिछले 24 घंटे में 60,405 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जिसके बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,46,30,536 हो गई है.
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना के नए मामले 1,94,720, मौतों की संख्या चिंताजनक