शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 89 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 84 हजार 618 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 80 हजार 396 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में लाहौल स्पीति के बाद कुल्लू जिला भी कोरोना मुक्त हो गया है. पॉजिटिविटी दर में सुधार के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस- हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) 89 हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 4 मामले चंबा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 0, चंबा में 4, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 3, किन्नौर में 0, कुल्लू में 0, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 1, शिमला में 3, सिरमौर में 0, सोलन में 0 और ऊना में 0 नए मामले सामने आए हैं. आज प्रदेश में 8 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है.
हिमाचल में सैंपलिंग- स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (गुरुवार, 7 अप्रैल, शाम 5 बजे तक) कुल 45,74,523 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 2,84,618 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहींं, अब तक 42,89,905 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, कोई भी रिपोर्ट पेंडिंग में नहीं है.
हिमाचल में वैक्सीनेशन- कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार शाम 5 बजे तक (एक दिन में) एक दिन में 8,858 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. प्रदेश में अब तक 1,26,97,521 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 65,18,560 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 59,58,997 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 2,19,964 बूस्टर डोज लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- देश में कोविड-19 के 1,033 नये मामले, 43 मरीजों की मौत