शिमला: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases) के मामलों में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है.. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 34,403 नए कोरोना केस सामने आए हैं वहीं 320 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि राहत की बात यह है कि 37,950 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. केरल में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए वहीं महामारी से 178 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44 लाख 46 हजार 228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 44 हजार 248 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि अब तक 3 करोड़ 25 लाख 98 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 42 हजार 923 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: कोविड के अवसाद वाले जख्मों पर मरहम लगा रही हिमाचल की वादियां, छह माह में आए 32 लाख सैलानी
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 209 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 197 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एक भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान नहीं गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,631 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 16 हजार 639 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 11 हजार 412 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,580 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति को भरोसा देश का 'सिरमौर' बनकर उभरेगा हिमाचल
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 33,52,369 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 31,35,700 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 30 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 9,686 लोगों के सैंपल लिए गए.
बता दें कि, प्रदेश में अब तक (शुक्रवार, 17 सितंबर शाम 7 बजे तक) 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,31,329 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डेज दी गई है, जबकि 3,48,012 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,40,575 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 15,57,283 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें: हर साल 8 लाख मीट्रिक टन सेब पैदा करते हैं हिमाचल के बागवान, अडानी की खरीद केवल 20 हजार मीट्रिक टन